Home बलौदाबाजार उपद्रव के बाद से फरार युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष को पुलिस ने किया...

उपद्रव के बाद से फरार युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मामले में अब तक 155 लोगो की हो चुकी है गिरफ्तारी

16
0

बलौदाबाजार | 10 जुन को बलौदाबाजार में हुई हिंसक झड़प और आगजनी के मामले में एक महीने से फरार युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ट्रेन से महाराष्ट्र भाग रहा था लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे चलती ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा बालोद निवासी प्रवीण महिलांगे को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रवीण महिलांगे संयुक्त जिला कार्यालय में तोड़फोड़ और चोरी करते दिखाई दिया है. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की है |

बता दें कि आरोपी प्रवीण महिलांगे संयुक्त कार्यालय परिसर में तोड़फोड़ करते हुए कैमरे में कैद हो गया था. उसने कार्यालय में रखी एक कार का शीशा तोड़ा और अंदर रखे लैपटॉप, मोबाइल और हार्ड डिस्क को चोरी भी कर लिया था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि वीडियो फुटेज सीसीटीवी और विभिन्न माध्यमों में आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य पाए जाने के बाद अपराध को देखते हुए गिरफ्तारी की गई है. बलौदाबाजार हिंसा के दौरान आगजनी और तोड़फोड़ करने वाले अब तक 155 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है |