नई दिल्ली | इस साल नीट परीक्षा से जुड़े विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. नीट यूजी परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. फिर रिजल्ट में हेरा-फेरी होने की खबरें सामने आईं. उसके बाद नीट यूजी पेपर दोबारा आयोजित करवाया गया. इसी बीच 23 जून को नीट पीजी परीक्षा होनी थी. लेकिन नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम से महज 12 घंटे पहले इसे रद्द करने का फैसला ले लिया. इस साल 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था |
इसी बीच खबर हैं की अब नीट पीजी 2024 की परीक्षा अगस्त माह में दो पालियों में होगी। NEET-PG 2024 अब 11 अगस्त 2024 को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। NEET-PG 2024 में उपस्थित होने की पात्रता के उद्देश्य से कट-ऑफ तिथि 15 अगस्त 2024 तक जारी रहेगी।