बलौदाबाजार । जनपद पंचायत बलौदा बाजार में जब से मुख्य कार्यपालन अधिकारी का स्थानांतरण होकर पदस्थ हुवे हैं तब से लेकर आज तक लगातार अपने सभी 106 ग्राम पंचायत में पहुंचकर सभी शासकीय योजनाओं की सफल क्रियान्वयन करते करते हुए प्रतिदिन क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और सभी अपूर्ण कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करने के लिए ग्राम पंचायत सरपंच सचिवो को निर्देशित कर रहे हैं ग्राम पंचायत सकरी के पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा द्वारा जानकारी दिया गया कि जनपद पंचायत बलौदा बाजार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमएल मंडावी कार्यक्रम अधिकारी अविनाश पैकरा ब्लॉक समन्वय पूजा करकेट्टा अभियंता सुरेंद्र सोनखुटिया तकनीकी सहायक लालिनी वर्मा अश्वनी थावाहित के साथ ग्राम पंचायत सकरी पहुंचकर ग्राम पंचायत में चल रहे सभी सांसद मद विधायक मद प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ग्राम उत्कर्ष योजना 15 वित जिला जनपद ग्राम पंचायत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं फिजिकल सेल्स इलाज मैनेजमेंट के साथ-साथ सभी कार्यों को कार्य स्थल पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं एवं ग्राम पंचायत में चल रहे आंगनबाड़ी निर्माण महिला सदन निर्माण प्रार्थना सभा गली काँकृटीकरण नाली निर्माण सहित सभी चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया जनपद पंचायत बलौदा बाजार के मुख्य कार्यपलन अधिकारी एमएल मंडावी की आकस्मिक निरीक्षण के समय ग्राम पंचायत के सरपंच पुराइन साहू पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा उप सरपंच ओंकार साहू पंच नीलकंठ साहू पुनीत राम साहू काशीराम साहू चंद्रकांत साहू रोजगार सहायक दिव्यानी साहू करण साहू कविता साहू उर्मिला साहू रामगोपाल साहू संतोष साहू सहित ग्रामीण जन भी उपस्थित थे।