Home रायपुर 5 दिवस का योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

5 दिवस का योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

17
0

रायपुर | आज दिनांक 21/06/2024 दिन शुक्रवार को अवतार नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र रायपुर में समाज कल्याण विभाग के योग आयोग के तत्वाधान में 5 दिवस का योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया तथा योग से होने वाले फायदे तथा सुधार के बारे में अवतार नशा मुक्ति केन्द्र के मरीजों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें संस्था के सदस्य अध्यक्ष रश्मि दुबे, उपाध्यक्ष सूरज सिंह चौहान, सदस्य प्रतिक कश्यप, युगक्रांत दूधी, विक्की वर्मा, सुनील निषाद, राहुल सेठ, तथा योग आयोग से रविकांत कुंबलकर जी, योग प्रशिक्षक श्रीमती ज्योति साहू, सहयोगी प्रशिक्षक सीमा टंडन जी उपस्थित रहे। 5 दिवसीय योग प्रशिक्षण के समापन के मुख्य अतिथि के रुप में ब्रह्म कुमारी की दीदियों द्वारा आध्यात्म के प्रति जागरूकता व सतसंग के महत्व को बताते हुए बताया कि किस प्रकार अपने व्यक्तित्व में निखार लाया जा सकता है। और जीवन कि श्रेष्ठता को पाया जा सकता है यह भी मरीजों को बताया गया के आगामी समय मे उसके लिए ब्रम्हकुमारी तथा अवतार नशा मुक्ति केंद्र के तत्वाधान में राज योग का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कराया जायेगा।