Home बालोद मौली ने बढ़ाया दल्लीराजहरा का मान, नीट की परीक्षा में पाए 720...

मौली ने बढ़ाया दल्लीराजहरा का मान, नीट की परीक्षा में पाए 720 में 683 अंक, अस्पताल खोलकर करना चाहती है लोगों की सेवा

8
0

 बालोद| जिले के लौह नगरी दल्लीराजहरा के कुम्हार पसरा में स्थित शिवनाथ टाइल्स के संचालक संदीप अग्रवाल की बेटी मौली अग्रवाल ने नीट में 720 अंकों में 683 अंक लाकर अपने परिवार और नगर को गौरवान्वित किया है. बता दें कि 5 मई को बालोद जिला मुख्यालय में पहली बार नीट की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा के दिन प्रश्न पत्रों का पहला सेट परीक्षार्थियों को बांटा गया. प्रश्न पत्र का यह सेट सही नहीं था. परीक्षा के दौरान केंद्राध्यक्ष सहित अधिकारियों को जब अपनी गलती का एहसास हुआ कि छात्रों को गलत प्रश्न पत्र वितरित कर दिया गया है, तब 55 मिनट बाद केनरा बैंक बालोद से मिले प्रश्न पत्रों का एक और सेट मंगाकर फिर से बांटा गया |

प्रश्न पत्र के दूसरे सेट में ओएमआर शीट का एक अलग सेट जुड़ा हुआ था, जिसे उम्मीदवारों को दोबारा भरना था. इससे परीक्षार्थियों का समय खराब हुआ था और उनमें से एक मौली अग्रवाल भी थी, किंतु डॉक्टर बनने का सपना संजोए पिछले तीन सालों से मेहनत करने वाली मौली ने हार नहीं मानी और पूरी तन्मयता से अल्प समय में ही अपनी परीक्षा दी और 720 में से 683 अंक प्राप्त किए|

मौली ने मीडिया चर्चा में बताया कि डॉक्टर बनने का सपना उसका बचपन से था. दसवीं की पढ़ाई डीएवी राजहरा स्कूल से करने के बाद परिवार से दूर रहकर कोटा में दो साल कोचिंग की और वर्तमान में बालोद में हुई परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा के समय जो गड़बड़ी हुई उसके कारण ही मेरे मार्क्स उम्मीद से कम आए हैं. यदि समय खराब नहीं होता और प्रश्न पत्र बदला नहीं गया होता तो अंक सात सौ से ऊपर आते. भविष्य में एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने के बाद राजहरा में उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधा नहीं होने के कारण यहीं एक अस्पताल खोलकर अपनी जन्मभूमि की सेवा करूंगी. इस उपलब्धि का पूरा श्रेय मौली ने अपनी माता अनुराधा अग्रवाल, पिता संदीप और छोटे भाई मानस सहित पूरे परिवार को दिया.

इस उपलब्धि के लिए परिवार से फतेहचंद जैन, राजेश अग्रवाल, पन्नालाल अग्रवाल, प्रवीण जैन, प्रमोद जैन, अजय अग्रवाल, पुष्पा देवी, रीतारानी, राजरानी, हर्षा, नेहा, पायल सहित पूरे अग्रवाल समाज, जैन समाज और राजहरा के गणमान्य जनों ने मौली और पूरे परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दी है