नयापारा | आज नयापारा नगर में सदर रोड स्थित दिगंबर जैन मंदिर में मूल नायक श्री शांतिनाथ भगवान के जन्म तप एवं मोक्ष कल्याणक बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया प्रातः से ही मंदिर की में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही सुबह से ही लोग भगवान के कल्याणक बनाने बाबत उत्साहित नजर आए सर्वप्रथम मूल बेदिका में विराजमान सभी भगवानों के अभिषेक की प्रक्रिया आकाश जैन रितेश जैन अखिलेश नाहर के द्वारा कराई गई मूल नायक शांति नाथ भगवान के प्रथम अभिषेक स्वर्ण कलश से आकाश कुमार विकास कुमार अनमोल कुमार परिवार के द्वारा द्वितीय रजनीश अंशुल चौधरी तृतीय मनोज अनिल जयकुमार एवं चतुर्थ रविंद्र कुमार रितेश ऋतिक सिंघई परिवार के द्वारा किया गया,
रजत कलश अभिषेक अमित अग्रिम सिंघाई अनिमेष अखिलेश नाहर अनुराग जैन स्वप्निल चौधरी संजय नाहर रोहित जैन श्री कुमार जैन अतुल जैन अंबर सिंघई मनीष जैन आयुष अनमोल जैन के द्वारा किया गया
मुल नायक शांतिनाथ भगवान के साथ ही सभी भगवानों के प्रथम अभिषेक के बाद मुलनायक शांतिनाथ भगवान के महामस्तकाभिषेक पर शांति धारा स्वर्ण कलश से अक्षय जैन अजीत जैन के द्वारा रजत कलश से अनिल कुमार जयकुमार अभिनव जैन के द्वारा किया गया चंदा प्रभु भगवान पर शांति धारा रवि जैन एवं पुष्पदंत भगवान पर शांति धारा अमित सिंघई अग्रिम सिंघई के द्वारा एवं नेमिनाथ भगवान पर अजय सौरभ समीर आदि चौधरी के परिवार के द्वारा की गई
अभिषेक शांति धारा होने के उपरांत भगवान के मोक्ष कल्यांक महोत्सव को उत्साहपूर्वक मनाया गया शांतिनाथ भगवान को मोक्ष सम्मेद शिखर के से हुआ था शांतिनाथ भगवान तीन पद के धारी थे वह कामदेव चक्रवर्ती एवं तीर्थंकर पद के धारी थे सम्मेद शिखर से मोक्ष जाने के बाद वह संसार के जन्म मरण के दुखों से दूर सिद्ध शिला पर जाकर विराजमान हो गए। हम भी आज उन जैसा बनने की भावना लेकर उनके बताए मार्ग पर चलकर पूजा भक्ति आराधना कर मोक्ष प्राप्त करना चाह रहे हैं । निर्वांण महोत्सव के अवसर पर पूजा कर निर्वांन कांड पढ़कर श्री जी के समक्ष निरवाण लाडू चढ़ाया गए । लाडू चढ़ाने का सौभाग्य प्रथम ममता चौधरी आशीष आगम चौधरी द्वितीय अनीता किशोर अध्ययन शिल्पी सिंघई तृतीय मनोज अनिल जयकुमार जैन एवं चतुर्थ राजकुमार एकता जैन परिवार को प्राप्त हुआ । लाडू बनाकर लाने का सौभाग्य सुनंदा ज्योति नंदिता जैन परिवार को मिला सभी कार्यक्रम विधि विधान पूर्वक अध्यक्ष किशोर सिंघई के द्वारा संपन्न कराया गया महिला मंडल के द्वारा संकट मोचन शांति विधान संपन्न कराया गया विधान में महिला मंडल की बहुत सी बहुत सदस्य श्रीमती कामिनी चौधरी अनीता सिंघई सुनंदा जैन ममता चौधरी श्रीमती चंदा देवी जैन सुषमा चौधरी श्रीमती शशि चौधरी मोनू जैन दुर्ग आदि अनेक महिलाओं ने हिस्सा लिया रात्रि में ज्ञान ज्योति बहू मंडल के द्वारा णमोकार मंत्र चालीसा एवं भक्तांबर पाठ का आयोजन किया गया है सचिवअखिलेश नाहर अध्यक्ष किशोर सिंघई ने उक्त जानकारी देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।