एस.आर.यू के कुलसचिव डॉ. सौरभ शर्मा ने पर्यावरण की सुरक्षा एवं सरंक्षण की दिलाई शपथ..
रायपुर | श्री रावतपुरा सरकार विश्विद्यालय में 05 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने पौधा रोपण किया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. सौरभ कुमार शर्मा द्वारा सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण, प्राकृतिक संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग, जल, वायु और भूमि को प्रदूषण से मुक्त रखने और सदेव पर्यावरण संरक्षण के लिए बने कानूनों और नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
विश्व पर्यावरण दिवस पर पृथ्वी की सुरक्षा और सरंक्षण को अपनी जिम्मेदारी पर अपने विचार व्यक्त कर चीफ पी.आर.ओ राजेश तिवारी, आयोजक डॉ. नरेश गौतम समाज कार्य विभाग एवं अन्य शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ मेम्बेर्स ने भी शपथ लेकर अपने आने वाली पीढ़ियों के एक स्वस्थ गृह बनाने का संकल्प लिया।
श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एस के सिंह एवं प्रतिकुलाधिपति श्री हर्ष गौतम ने विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने और हमेसा हरित वातावरण बनाये रखने की सलाह दी।