Home रायपुर धूम्रपान और तंबाकू से होने वाली हानि के बारे में लोगो को...

धूम्रपान और तंबाकू से होने वाली हानि के बारे में लोगो को किया जागरूक

17
0

रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर “अवतार नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र” खामरडीह रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व खामरडीह क्षेत्र पर धूम्रपान और तंबाकू से होने वाले हानि के बारे में लोगो को जागरूक किया गया। एवं पॉम्पलेट वितरण किया गया। संस्था के डॉक्टर अमय पूर्णायक जी ने लोगों को इस इसके शारीरिक दुष्प्रभावों की जानकारी दी कि धूम्रपान करने से स्वास्थ्य संबंधी समस्या कैंसर जैसी बीमारी के प्रमुख रूप से कारक है। जिसमें धूम्रपान करने वाले लोगों में हृदय रोग, कैंसर, अस्थमा, प्रोक्रेटिस जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है। संस्था के सचिव सूरज चौहान द्वारा बताया गया कि लोगों का यह मानना है कि धूम्रपान या कोई और प्रकार का नशा मानसिक तनाव में राहत देता है जबकि ऐसा नहीं है! यह मानसिक तनाव जैसी बीमारियों को जन्म देता है। इससे छुड़ाने हेतु सुझाव दिया गया तथा स्वस्थ जीवन स्वस्थ, शरीर स्वस्थ, मन जैसे विचारों को प्राथमिकता देने हेतु सुझाव दिए गए। संस्था के अध्यक्ष रश्मि दुबे जो की एक मनोवैज्ञानिक भी है उनके द्वारा बताया गया कि धूम्रपान न सिर्फ शारीरिक व मानसिक रूप से हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करता है बल्कि यह हमारे जीवन शैली तथा शारीरिक सुंदरता को भी प्रभावित कर रहा है। जहां एक और यह वर्तमान में युवा पीढ़ी के मनोरंजन का साधन है वही यह आने वाली पीढ़ी के विनाश का कारण भी है। क्योंकि समय के साथ-साथ इसके उपयोग का तरीका तथा मात्रा दोनो में भारी परिवर्तन आया है तथा पहले यह युवा तथा प्रौढ़ किया करते थे वहीं आज यह बाल्यावस्था से ही देखने को मिल रहा है तथा इन चीजों पर माता-पिता भी अपने नियंत्रण खोते जा रहे हैं। इस कारण आज आवश्यकता है इन जैसी नशे की चीजों पर प्रतिबंध लगाने की,वही यह भी जरूरी है की माता-पिता इस संबंध में बच्चों से खुलकर बात करें तथा उन्हें जानकारी दें की धुम्रपान या किसी भी प्रकार का नशा सेहत के लिए हानि कारक है व धूम्रपान छोड़ने को प्रेरित करें। इस जागरूकता कार्यक्रम में संस्था अवतार नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र की पूरी टीम सम्मिलित रही जिसमें युगक्रांत , प्रतीक कश्यप, अंकित साहू, दीपेंद्र वर्मा, सूरज सना, सीबा सेठ, राहुल रॉय (फार्मासिस्ट)का पूर्ण सहयोग रहा।