लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने अब चंद घंटों का समय बाकी रह गया है। चार जून मंगलवार को सुबह ठीक आठ बजे मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस पार्टी के अजय राय से है। बीजेपी यहां रिकॉर्ड वोटों से जीत का दावा कर रही है जबकि विपक्षी नेता कह रहे हैं कि यहां टफ फाइट होगी।
उन्होंने कहा कि बहुत बड़ा पद है, बहुत बड़ा नाम है नरेंद्र मोदी का और सारा तंत्र भी लगा हुआ है, फिर भी ये दावा है कि नरेंद्र मोदी अपने पहले पाए हुए वोटों से बहुत नीचे आ जाएंगे। अफजाल अंसारी ने आगे कहा कि अगर अगर जीत उनके खाते में गई तब भी, वह जीत सम्मानजनक जीत नहीं होगी जिस पर वह गर्व किया करते थे और शायद अगली बार फिर कभी यहां से चुनाव लड़ने की सोचें भी न।