Home जयपुर   जैन धर्म के 14 वें तीर्थंकर भगवानं अनन्त नाथ का जन्म एवं...

जैन धर्म के 14 वें तीर्थंकर भगवानं अनन्त नाथ का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव मनाया- 16 वें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ के जन्म,तप एवं मोक्ष कल्याणक महोत्सव मंगलवार को एवं दूसरे तीर्थंकर भगवान अजितनाथ का गर्भ कल्याणक महोत्सव गुरुवार को –

21
0

जैन मंदिरों में हुए पूजा अर्चना के विशेष आयोजन

जयपुर | जैन धर्मावलंबियों द्वारा इस सप्ताह तीन तीर्थंकरों के कल्याणक महोत्सव मनायें जाने के क्रम में सोमवार को जैन धर्म के चौदहवें तीर्थंकर भगवान अनन्तनाथ के जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव मनाए गए।
इस दौरान राजधानी सहित आसपास के जिनालयों में विशेष धार्मिक आयोजनों की धूम रही।
राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि जैन धर्म के
14 वें तीर्थंकर भगवान अनन्त नाथ के जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव के मौके पर जैन मंदिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन किए गए।
भगवान अनन्त नाथ के प्रातः अभिषेक के बाद विश्व में सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए शांतिधारा की गई। अष्ट द्रव्य से पूजा अर्चना करते हुए पूजा के दौरान जन्म कल्याणक श्लोक”
जनम जैठवदी तिथि द्वादशी।सकलमंगल लोकविषैं लसी।। हरि जजे गिरिराज समातजैं।हम जजैं इत आतम काजतैं।।” बोलकर जयकारों के बीच जन्म कल्याणक अर्घ्य चढ़ाया गया । इसी प्रकार से तप कल्याणक श्लोक का उच्चारण करते हुए तप कल्याणक अर्घ्य चढ़ाया गया। महाआरती से समापन हुआ।
श्री जैन ने बताया कि मोती सिंह भोमियो का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर जीऊबाईजी में अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजा अर्चना के विशेष आयोजन किए गए ।इस मौके पर राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा, अरुण पाटनी, राजू अजमेरा, अरुण सेठी, धन कुमार लुहाडिया, विपिन अजमेरा, विकास अजमेरा, विधान सेठी सहित बडी संख्या में जैन बन्धु शामिल हुए ।
साथ ही आगरा रोड पर श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरि, सांगानेर के संघीजी दिगम्बर जैन मंदिर, तारों की कूंट पर सूर्य नगर स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर,मोती सिंह भोमियो का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर चौबीस महाराज सहित कई दिगम्बर जैन मंदिरों में पूजा-अर्चना के विशेष आयोजन किए गए।
श्री जैन ने बताया कि जनकपुरी स्थित श्री नेमीनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आचार्य शशांक सागर महाराज तथा श्री नेमीनाथ दिगम्बर जैन मंदिर नेमीसागर कालोनी में गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी ससंघ
के सानिध्य में विशेष आयोजन किए गए।
राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक बुधवार,5 जून को सोलहवें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ के जन्म,तप एवं मोक्ष कल्याणक महोत्सव के मौके पर जैन मंदिरों में मोक्ष का प्रतीक निर्वाण लाडू चढाया जाएगा। इससे पूर्व श्रीजी के अभिषेक एवं विश्व में सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए शांतिधारा की जाएगी।
श्री जैन के मुताबिक गुरुवार, 6 जून को भगवान अजितनाथ की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी तथा गर्भ कल्याणक महोत्सव का अर्घ्य चढ़ाया जाएंगा। महाआरती से समापन होगा।
श्री जैन ने बताया कि आगरा रोड पर श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरि, दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र शांतिनाथ जी की खोह, सांगानेर के संघीजी दिगम्बर जैन मंदिर, तारों की कूंट पर सूर्य नगर स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर,मोती सिंह भोमियो का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर चौबीस महाराज, श्री दिगम्बर जैन मंदिर जीऊबाईजी सहित शहर के 225 से अधिक जैन मंदिरों में पूजा-अर्चना के विशेष आयोजन किए जाएंगे।