पश्चिम बंगाल | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल को लेकर काफी आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं, वे मानकर चल रहे हैं कि बंगाल में बीजेपी प्रचंड जीत दर्ज करने वाली है, वो अपनी पुरानी टैली से काफी बेहतर करेगी। इसी कड़ी में बुधवार को पीएम मोदी दक्षिण 24 परगना पहुंचे थे, उनकी तरफ से वहां पर एक रैली को संबोधित किया गया। अब पीएम मोदी ने उसी रैली में बड़ा संकेत देने का काम कर दिया।
क्या भूचाल लाएंगे मोदी?
पीएम मोदी ने कहा कि आपका एक वोट इस देश की दिशा बदलने वाला है। चार जून को नतीजे आएंगे और फिर अगले 6 महीनों में देश में एक बड़ा राजनीतिक भूचाल आएगा। वंशवादी राजनीति के सहारे आगे बढ़ने वाले कई दल खत्म हो जाएंगे। अब पीएम मोदी ने इस बात का संकेत तो नहीं दिया कि आखिर अगले 6 महीने में क्या होने वाला है, लेकिन क्योंकि उन्होंने बंगाल की धरती से ऐसा बोला है, इस वजह से उसके मायने भी अलग ही निकाले जा रहे हैं।
मोदी का विकास मंत्र
दक्षिण 24 परगना में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सिर्फ टीएमसी पर निशाना नहीं साधा, बल्कि उनकी तरफ से वहां की जनता को एक विजन भी दिखाया गया। पीएम मोदी ने कहा कि TMC ने बंगाल और इस क्षेत्र को विकास से वंचित रखा है। लोग भी समझ चुके हैं कि ईमानदारी से विकास केवल और केवल बीजेपी ही कर सकती है… आप भाजपा को बंगाल में मजबूत कीजिए, आपकी हर अपेक्षा भाजपा ही पूरा करेगी।
बंगाल में आरक्षण की खुली लूट- मोदी
अब पीएम मोदी ने विकास का जिक्र तो किया ही, इसके साथ-साथ पूरे इंडिया गठबंधन पर तुष्टीकरण करने का गंभीर आरोप भी जड़ दिया। उनकी तरफ से बोला गया कि अब तो TMC सरकार तुष्टीकरण के लिए देश के संविधान पर भी खुलकर हमला करने लगी है। हमारे संविधान ने दलितों-पिछड़ों को आरक्षण दिया है लेकिन बंगाल में उस आरक्षण की खुली लूट हो रही है। मुसलमानों के फर्जी OBC प्रमाणपत्र बनाए जा रहे हैं… आप कल्पना कीजिए तुष्टीकरण के लिए ये लोग किस सीमा तक जाने को तैयार हैं। 1 जून को आपका एक वोट इन खतरनाक इरादों को रोकेगा।
कट सिस्टम को लेकर क्या बोले पीएम?
रैली के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब पीएम मोदी ने टीएमसी सरकार को लेकर कह दिया कि वो सिर्फ कट सिस्टम पर चलती है, भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है। पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि TMC की जीत का बहुत बड़ा नुकसान इस क्षेत्र के लाखों मछुआरों को हो रहा है। केंद्र सरकार मछुआरे भाई-बहनों के लिए इतनी सारी योजनाएं चला रही है। हमने मत्सय पालकर्ताओं और किसानों को फिशर क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी…हमने फिश कल्चर सेंटर दिया… TMC बंगाल में मत्सय पालन से जुड़े केंद्रीय कानून लागू नहीं होने दे रही है… इन्हें तो अपने तोलाबाजों और कट-मनी सिस्टम से मतलब है। क्या ऐसी TMC को आप सजा देंगे।