बालोद | 4 जून को होने जा रहें लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है बालोद जिले में पहली बार जिला प्रशासन द्वारा अभिनव पहल करते हुए मतगणना कार्यों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए गणना सुपरवाईजर एवं गणना सहायकों के रूप में शत प्रतिशत महिला अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है |
जिन्हें कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल द्वारा प्रशिक्षण दे मतगणना कार्य को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया कलेक्टर का कहना है कि मतदान दिवस के दौरान जितने भी महिला केंद्र बनाए गए थे वहां अच्छा प्रतिशाद मिला था इसलिए महिलाओं को इस कार्य में आगे रखा गया है ।