इंदौर– पंचबालयति दिगम्बर जैन मंदिर मे आचार्यश्री उदार सागर जी महाराज, मुनि श्री उपशांत सागर जी महाराज संसघ का मंगल प्रवेश हुआ ।
जैन समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि प्रवेश द्रार पर 108 थालियो मे महाराज श्री के चरणों का पादप्रक्षालन किया गया और भव्य मंगल आगवनी की इसके पश्चात आचार्य श्री के मंगल प्रवचन मे आचार्य श्री ने कहा आज अक्षय तृतीया का पावन पर्व है यह पर्व हम सबके कल्याण के लिए है । युग श्रेष्ठ भगवान आदिनाथ ने दीक्षा ग्रहण की ओर नवधा भक्ति पुर्वक आहार विधि नही मिलने के 12 माह बाद विधि मिलने के उपरांत प्रथम आहार राजा श्रेयांश द्रारा इक्छुक रस से आहार लिया इसीलिए आज के दिन आहार दान का विशेष महत्व बताया इस अवसर पर पंडित रतनलाल शास्त्री ब्रह्मचारी सुरेश भैया, जिनेश भैया दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष श्री राजकुमार पाटोदी, श्री हर्ष जैन,श्री अनिल ईटको ,संजय अहिंसा, श्री सुरेशचंद मारोरा, अनिल जैन एसडीओ, विपिन सेठिया, प्रधुमन जैन, श्रीपाल काका सहित अनेक समाज श्रेष्ठी उपस्थित रहे।