छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान जारी हैं. छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए 7 लोकसभा सीटों रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा के लिए मतदान जारी है। दोपहर 3 बजे तक 58.19% मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान अभी तक रायगढ़ में 67.87% हुआ है।
जबकि सबसे कम बिलासपुर में 50.76% मतदान हुआ है। अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों की किस्मत 1 करोड़ 39 लाख1 हजार 285 मतदाता तय करेंगे। तीसरे चरण में 82 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।
बिलासपुर लोकसभा 50.76 प्रतिशत
दुर्ग लोकसभा 58.06 प्रतिशत
जांजगीर- चांपा लोकसभा, 55.38 प्रतिशत
कोरबा लोकसभा, 62.14 प्रतिशत
रायगढ़ लोकसभा, 67.87 प्रतिशत
रायपुर लोकसभा, 51.66 प्रतिशत
सरगुजा लोकसभा, 65.31 प्रतिशत