बलौदाबाजार– जिला बलौदा बाजार अंतर्गत संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर रिसदा की मेडिकल टीम द्वारा प्रदत्त सुविधाओ से प्रभावित हो कर श्री जितेंद्र धुरंदर जी के द्वारा हॉट एंड कोल्ड वाटर डिस्पेंसर दान स्वरूप भेट किया गया इस अवसर पर श्री जीतेन्द्र खुटे, श्री परेश वैष्णव , समस्त रिसदा स्टाफ उपस्थित रहे । उनके इस सहयोग के लिए रिसदा अस्पताल की ओर से श्री धुरंधर की का प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मान एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
ज्ञात हो रिसदा अस्पताल में पिछले वित्तीय वर्ष कुल 14005 मरीजो को ओपीडी में, 598 मरीजो को भर्ती कर स्वास्थ्य लाभ दिया गया था साथ ही 398 सुरक्षित प्रसव सम्पादित कराया गया था। यहाँ पदस्थ आरएमए डॉ अविनाश केसरवानी एवं उनकी मेडिकल टीम के कार्यो से प्रभावित हो कर पूर्व में भी श्री राजेश वैष्णव जी द्वारा एक परिसर में एक स्टाफ क्वाटर का निर्माण, श्री कुशलराम वर्मा जी द्वारा 2 नग पीडियाट्रिक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेशट्रेटर,श्री गणेश शंकर साहू जी द्वारा सेमी फ्लोरल बेड आदि ऐसे बहुत सी उपयोगी वस्तुओं का डोनेशन रिसदा अस्पलात को प्राप्त हो चुका है। क्षेत्र में रिसदा अस्पताल एवं मेडिकल टीम का नाम मरीजो को उपलब्ध कराने वाली सेवा जैसे प्रसव कार्य, एनसीडी जांच, मरीज भर्ती आदि में बहुत ही ख्याति प्राप्त है ।
” श्री जितेंद्र धुरंधर ने बताया कि वो स्वास्थ्य संबंधित जानकारी, समस्या आदि के निराकरण के लिए रिसदा अस्पताल ही आते है और इसी कड़ी में उनकी बहू का प्रसव पूर्व जांच, इलाज यही चल रहा था प्रसव उरान्त उनकी बहू के भर्ती रहने के दौरान उनके द्वारा महसूस किया कि यहाँ सभी सुविधायें तो उत्कृष्ट है पर प्रसूता माताओ को 3 दिन भर्ती रहने के दौरान पीने हेतु गर्म पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ता था , ठंडे पानी के लिए तो अस्पताल में वाटर डिस्पेंसर लगा हुआ था तथा गर्म पानी के लिए वहाँ उपस्थित स्टाफ द्वारा पानी गर्म करने हेतु इंडक्शन उप्लब्ध कराया जाता था पर ग्रामीण परिवेश के मरीजो के पास ऐसा थर्मस जिसमे पानी लंबे समय तक गर्म रह सके उपलब्ध नही होता था, जीससे मरीजो एवं परिजनों को तकलीफ का सामना करना पड़ता था इसलिए इससे प्रेरणा लेते हुए उनके द्वारा ये वाटर डिस्पेंसर रिसदा अस्पताल को उप्लब्ध कराया जा रहा है जिससे प्रसूता मरीजो को हर समय गर्म पानी वार्ड में ही उप्लब्ध रह सके।”
संस्था प्रभारी डॉ अविनाश केसरवानी ने इस पुनीत कार्य के लिए उनकी सरहाना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उनके द्वारा बताया गया कि खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिजीत बनर्जी के मार्गदर्शन एवं ग्राम के प्रतिनिधियों के सहयोग से रिसदा अस्पताल का सदैव ये प्रयास रहता है कि हितग्राहियो को समय पर अच्छा इलाज एवं सलाह उनकी मेडिकल टीम द्वारा प्राप्त हो सके।