Home कुण्डलपुर कुण्डलपुर महोत्सव ( नालंदा )में बिहार के राज्यपाल ने झुलाया भगवान महावीर...

कुण्डलपुर महोत्सव ( नालंदा )में बिहार के राज्यपाल ने झुलाया भगवान महावीर को पालना-भगवान महावीर का हुआ पंचामृत अभिषेक

17
0

कुण्डलपुर– भगवान महावीर जन्मभूमि कुण्डलपुर दिगम्बर जैन समिति, नंद्यावर्त महल तीर्थ पर भगवान की २६२३वीं जन्मजयंती का उत्सव प्रात:काल झण्डारोहण के साथ शुभारंभ हुआ तत्पश्चात् शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भगवान की प्रतिमा को रथ पर विराजमान करके भगवान महावीर के अमर संदेशों को गुजायंमान करते हुए सभी श्रद्धालुगण चल रहे थे एवं १०८ श्रावक-श्राविकाओं के द्वारा जैनध्वज लेकर शोभायात्रा के आगे-आगे श्रद्धालु चल रहे थे। नालंदा म्यूजियम तक रथयात्रा पहुँची, वहीं से वापस कुण्डलपुर तीर्थ के लिए गाजे-बाजे के साथ नंद्यावर्त महल परिसर में आकर सम्पन्न हुई।
भगवान महावीर की श्वेतवर्णी अवगाहना प्रमाण प्रतिमा का प्रभावनापूर्वक मस्तकाभिषेक सम्पन्न हुआ, जिसमें सर्वप्रथम कलश करने का सौभाग्य श्रीमती पूनम, सुनील, अनीता जैन, सरिता, उमेश जैन-दिल्ली आदि ने अवसर प्राप्त किया। इसी शृंखला में श्री प्रदीप जैन, कपिल विहार-दिल्ली ने नारियल से अभिषेक, श्री शुभम जैन रजनी जैन ने इक्षुरस से, श्री वरुण देवेन्द्र जैन ने संतरा रस से, श्री देवेन्द्र कुमार जैन शशि जैन ने अनार रस से, श्री जितेन्द्र कुमार जैन ने अंगूर रस से, श्री अनिल जैन सीमा जैन ने घी से, श्रीमती सरिता उमेश जैन ने दूध, दही से, श्री सपन जैन ने सर्वोषधि से, श्री कमल जैन करण जैन ने सफेद चंदन से, श्री प्रमोद कासलीवाल ने लाल चंदन से, श्री विजय जैन ने हल्दी से, श्री प्रदीप जैन ने चतुष्कोण कलश से, श्री संयम जैन, चतुष्कोण कलश से, श्री सोहम भव्य जैन तथा श्री कुलदीप जैन ने चतुष्कोण कलश से, श्री प्रदीप जैन, प्रिंस, चंदा, रिया जैन कानपुर ने केशर से श्री चंद्रशेखर कासलीवाल ने ने पूर्ण कलश से, श्री अभिषेक जैन ने पुष्पवृष्टि तथा श्रीमती सीमा अनिल जैन ने शांतिधारा करके अपने पुण्य को वृद्धिंगत किया। इस अवसर पर महिलाओं के द्वारा भक्तिनृत्य आदि प्रस्तुत किए गये। इस अवसर पर भगवान महावीर का पालना झुलाया गया। जन्मकल्याणक के पावन अवसर पर रत्नवृष्टि की गई। मध्यान्ह में कुण्डलपुर महोत्सव-२०२४ का उद्घाटन माननीय श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर जी, राज्यपाल-बिहार ने किया। कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन करके समारोह का शुभारंभ किया गया एवं समिति के मंत्री श्री विजय कुमार जैन एवम् कमल कुमार आरा ने माननीय राज्यपाल जी का सम्मान किया। प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं प्रतीक चिन्ह के द्वारा समिति के पदाधिकारियों ने माननीय राज्यपाल जी का स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की स्मारिका २०२४ का विमोचन किया माननीय राज्यपाल जी ने भगवान महावीर के जन्म कल्याणक पर पालना झुलाया व रत्नवृष्टि की
सभा का शुभारंभ समिति प्रमुख मंत्री विजय कुमार जैन स्वागत भाषन में कहा कि भगवान महावीर के जन्म जयंती के अवसर पर हार्दिक बधाई इवन सभी हार्दिक अभिनंदन इसी क्रम में मननीय राज्यपाल जी ने अपने शब्दों में कहा कि भगवान महावीर ने इस कुण्डलपुर की धरती से जीयो और जीने दो का संदेश दिया अहिंसा परमों धर्मः की ये पावन भूमि आज भगवान महावीर के संदेशो की सबसे ज़्यादा अवश्कता है माननीय राज्यपाल जी की पत्नी सौ अनर्घा राजेंद्र आर्लेकर प्रथम गवर्नर लेडी साथ में उनकी बेटी एवं नाती भी पधारे शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में बहुत सुंदर भगवान महावीर के जीवन से संबंधी नृत्य नाटिका व जैन भजनो की सुंदर प्रस्तुति हुई दूसरे दिन प्रातः भगवान महावीर के १००८ नामो से अर्चना की गई नवग्रह जिन मंदिर एवम् भगवान ऋषभदेव का मस्तकाभिषेक समपन्न हुआ शाम को नवीन पण्ड्या भजन गायक के द्वारा सुंदर जैन भजन की प्रस्तुति हुई इसी क्रम में भगवान महावीर की १००८ दीपकों से मंगल आरती की गई