Home बलौदाबाजार महावीर जयंती महोत्सव

महावीर जयंती महोत्सव

23
0

बलौदाबाजार – महावीर जयंती महोत्सव जैन समाज बलौदा बाजार द्वारा दिनांक 21 अप्रैल रविवार को मनाया जाएगा समाज के सभी वर्गों में उत्साह का माहौल है जयंती की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है इसमें सुबह भगवान महावीर की पूजा भव्य जुलूस की तैयारी चल रही हैl सांस्कृतिक कार्यक्रमl समाज का सामाजिक मिलनl जुलूस में जगह-जगह ठंडा आइसक्रीम का आयोजन सर्व समाज द्वाराl शाम को महावीर जी का कलश, शांति धारा जिससे विश्व का कल्याण होl पुरुष वर्ग सफेद और महिलाएं पीला वस्त्र धारण करेंगेl बहुत ही भव्य तैयारी चल रही हैl
इस पर समाज के अध्यक्ष दिनेश जैन ने बताया कि भगवान महावीर ने लोगों को अहिंसा, सत्यवादीता,पवित्रता और मोक्ष की खोज करने की शिक्षा दी l समाज के सचिव अमित जैन ने बताया कि जंग एक भी लड़ा नहीं फिर भी जग को जीत लिया अहिंसा का हमको मंत्र दिया दिनेश जी और अमित जी ने पूरे धर्म प्रेमियों को एक साथ महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी है महावीर जयंती की तैयारी में समाज के संरक्षक इंद्र कुमार जी पदमचंद जी महावीर काला जी कपूरचंद जी लेखचंद जी रमेश जी महेंद्र जी नरेंद्र जैन दिलीप जैन अशोक जैन निखिल जैन अनुराग जैन धीरज जैन दिलीप जैन ऋषभ जैन मोनू जैन मनोज जैन प्रवीन जैन सुभाष जैन सुमित जैन श्रेयांस जैन,अभिषेक जैन, आदि एवं महिलाओं में समाज की अध्यक्ष श्रीमती सुमन जैन ममता जैन रुचि जैन नेहा ऋषभ जैन, नेहा सुभाष जैन दीपिका जैन निर्मला जैन ,बिना जैन, शोभा जैन ,एकता जैन, सुनिधि जैन साधना जैन, ज्योति जैन , रीत जैन ,संगीता जैन ,नविता जैन, रंजना जैन और संपूर्ण जैन समाज बलौदा बाजार महावीर जन्मोत्सव की तैयारी कर रहा है l