- शोभायात्रा में समाज की महिलाएं संभालेंगी ध्वज पताका
- बहराणा साहेब की ज्योति के साथ निकली दिव्य यात्रा
- दिव्य यात्रादिव्य यात्रा
शोभा यात्रा की झांकियों में धार्मिक स्थली महाकाल की उज्जैन गंगा नगरी बनारस दिल्ली मुंबई के कलाकारों द्वारा सजीव जातियों की प्रस्तुति की जाएगी। सुबह 11 बजे झूलेलाल साईं की भव्य प्रतिमा के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा में सिंधी डांडियों की धूम मचेगी और समाज की महिलाएं भी शामिल होंगी। आयो लाल झूलेलाल का जयकारा गुंजता रहेगा। इस शोभा यात्रा में सिंधी समाज के युवा, महिलाएं, वरिष्ठ जनों के साथ समस्त समाज शामिल होगा। जिसका पूज्य सिंधी सेंट्रल महापंचायत सहित समस्त बिलासपुर सिंधी समाज कन्हा-कुंहर ,सेसा, फल फूट, मिठाई शरबत के साथ भव्य स्वागत करेगा।
सिंधी समाज की सभी दुकानें आज बंद
चेट्रीचंड्र महोत्सव पर सिंधी समाज की समस्त दुकान बुधवार को रहेगी। जिंदपीर झूलेलाल की शोभायात्रा बुधवारी बाजार से निकलकर बंधवापारा, गुरुनानक चौक, तोरवा नाका, जगमल चौक होते हुए दयालबंद, गांधी चौक, जूना बिलासपुर, कंवरराम कपड़ा बाजार के रास्ते गोल बाजार, सदर बाजार, प्रताप चौक पुराने पुल से सरकंडा होते हुए नए पुल से नेहरू चौक, हेमू कलानी चौक, जरहाभाठा के रास्ते से सिंधी कालोनी में विसर्जित होगी जगह जगह जोरदार आतिशबाजी होगी।