भाटापारा– श्री 1008 आदिनाथ पंच बलयती नवग्रह दिगंबर जैन मंदिर में भगवान आदिनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव रथ यात्रा महोत्सव सानंद संपन्न हुआ।
प्रतिष्ठाचार्य वास्तु विद ज्योतिषाचार्य श्री भरत जी शास्त्री इंदौर के मंगल सानिध्य में प्रातः काल 7:00 बजे भगवान का मंगल अभिषेक किया गया, उसके पश्चात कर्नाटक में सागवान लकड़ी से निर्मित नक्काशी युक्त 21 फीट ऊंचा रथ में भगवान को विराजमान किया गया। सभी भक्तों ने जयकारा लगाकर बधाई गीत गाकर आरती कर प्रसन्नता व्यक्त की। सभी भक्तों ने रथ को खींचकर के संपूर्ण नगर भ्रमण कराया । समस्त भाटापारा में सर्वधर्म सर्व समाज ने भगवान की मंगल अगवानी कर आरती उतार प्रसाद चढ़ाकर पुष्प अर्पित कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। बाल ब्रह्मचारी ज्ञान रूपी श्री दीपक भैया जी अमरकंटक ने सभी भक्तों को तिलक लगाकर एवं रत्न भेंट करके उन्हें श्री जी का आशीर्वाद प्रदान कराया। भाटापारा में दिखी सर्वधर्म सद्भाव की झलक
भगवान आदिनाथ जयंती के पावन अवसर पर रथ यात्रा का पूजा अर्चना कर एवं सभी भक्तों का सम्मान कर कार्यक्रम की दी बधाई। जिसमें प्रमुख रूप से सिख समाज ,वर्मा समाज, साहू समाज, अग्रवाल समाज ,दादी मंदिर ट्रस्ट, सिंधी समाज ,पेंशन धारी कल्याण संघ ,गुप्ता समाज, कैट, चैंबर ऑफ कॉमर्स आदि अनेक संस्थाओं ने श्रीजी की अगवानी कर आरती कर श्री जी का मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया।
सभी समाजों ने भक्तों के लिए पेयजल मिठाई चॉकलेट कोल्ड ड्रिंक आदि की व्यवस्था भी की थी।
ग्रामीण अंचल से आई भजन मंडलिया
मनमोहक रथ यात्रा में भगवान के रथ के आगे ग्रामीण अंचल से आई हुई भजन मंडली कर्मा नृत्य की टीम और सुवा नृत्य की टीम भक्ति भाव से चल रही थी। कर्मा की टीम आकर्षण का केंद्र रही सभी लोगों ने खूब भक्ति की।
कार्यक्रम में पहुंचे समस्त छत्तीसगढ़ की जैन समाज
रथ यात्रा महोत्सव में सिमगा , नेवरा ,रायपुर ,नयापारा राजिम, धमतरी, भिलाई, दुर्ग, राजनंदगांव, बिलासपुर, अकलतरा ,कोरबा ,चिरमिरी , नैला,अंबिकापुर आदि स्थानों से जैन समाज के भक्त पहुंचे ।सभी ने भगवान का रथ खींच करके पुण्य अर्जन किया।
छत्तीसगढ़ सकल दिगंबर जैन समाज और मंदिर कमेटी ने किया सम्मान
छत्तीसगढ़ सकल दिगंबर जैन समाज और आदिनाथ मंदिर कमेटी ने छत्तीसगढ़ में जैन समाज के द्वारा सामाजिक राजनीतिक रचनात्मक कार्यों में दिए गए योगदान स्वरूप उनके कार्यों का आकलन कर उनका सम्मान मंच के माध्यम से किया गया।
कार्यक्रम में श्री छगन जी मूंदड़ा पूर्व अध्यक्ष सीएसआईडीसी श्री संतोष जी वेद सीमंधर मंदिर रायपुर ,श्री किशोर जी जैन उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ सकल दिगंबर जैन समाज, श्री रजनीश जी जैन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक तेंदूखेड़ा जबलपुर, प्रकाश मोदी डायरेक्टर पारस टीवी चैनल, छत्तीसगढ़ सकल दिगंबर जैन समाज के मंत्री सुशील जैन नैला ,उपाध्यक्ष नवीन गदिया भाटापारा श्राविका रत्न श्रीमती सुमन लता मोदी मंच पर उपस्थित रहीं।
मंदिर कमेटी द्वारा सभी भजन मंडली, जैन समाज के श्रावक एवं आमंत्रित अतिथि की भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।
चिन्मय सागर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया
श्री सुभाष भट्टर अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में मंदिर कमेटी ने मिलकर के ब्लड डोनेशन कैंप का शिविर कार्यक्रम स्थल पर लगाया जिसमें अनेक शिक्षकों एवं जैन समाज ने अपना ब्लड डोनेशन कर पुण्य अर्जन किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन अभिषेक मोदी अध्यक्ष आदिनाथ मंदिर कमेटी श्री विनोद मोदी राष्ट्रीय अध्यक्ष संगीतकार संघ उपाध्यक्ष मंदिर कमेटी ने संयुक्त रूप से किया।