Home व्यापार राजधानी रायपुर सहित इन जिलों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, आज रात से...

राजधानी रायपुर सहित इन जिलों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, आज रात से लागू हो गए नए रेट, अब इतने में मिलेगा 1 लीटर

22
0

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मोदी सरकार ने बीते दिनों आम जनता को बड़ी सौगात देते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमत में 2 रुपए की कटौती कर दी थी। वहीं, पेट्रोलियम कंपनियों ने आज यानि 21 फरवरी के लिए पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी कर दी है। जारी नई कीमत आज देर रात से लागू कर दिए गए हैं। हालांकि आज राष्ट्रीय स्तर पर इंधन के भाव स्थिर हैं।
अगर देश के महानगरों की बात करें तो राजधानी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में आज पेट्रोल और डीजल  के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल 10 पैसे और डीजल 10 पैसे महंगा हुआ है। लेकिन बात करें छत्तीसगढ़ तो यहां राजधानी रायपुर सहित कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की गई है।

City/District Price Change
बालोद 101.35 ₹/L 0.17
बलौदाबाजार 100.63 ₹/L 0.31
बलरामपुर 102.72 ₹/L 0.13
बस्तर 103.34 ₹/L 0.12
बेमेतरा 100.84 ₹/L 0.00
बीजापुर 104.78 ₹/L 0.00
बिलासपुर 100.89 ₹/L 0.28
दंतेवाडा 104.59 ₹/L 0.27
धमतरी 100.72 ₹/L 0.11
दुर्ग 100.65 ₹/L 0.09
गरियाबंद 102.37 ₹/L 1.36
जांजगीर 100.91 ₹/L 0.17
जशपुर 101.83 ₹/L 0.12
कांकेर 101.53 ₹/L 0.33
कवर्धा 101.57 ₹/L 0.16
कोंडागांव 102.38 ₹/L 0.00
कोरबा 100.09 ₹/L 0.02
कोरिया 101.31 ₹/L 0.47
महासमुंद 100.97 ₹/L 0.69
मुंगेली 101.35 ₹/L 0.10
रायगढ़ 101.30 ₹/L 0.06
रायपुर 100.25 ₹/L 0.14
राजनंदगांव 101.26 ₹/L 0.47
सुकमा 104.18 ₹/L 0.00
सूरजपुर 101.65 ₹/L 0.02
सरगुजा 101.43 ₹/L 0.10