रायपुर- पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे दिग्गज आदिवासी नेता कवासी लखमा ने इस बार बस्तर लोकसभा से अपने बेटे के लिए पैरवी की हैं। उन्होंने अपने बेटे के लिए टिकट की मांग की हैं। इसकी पुष्टि खुद कवासी लखमा ने की हैं। लखमा ने बताया हैं कि बस्तर के लिए मैं और मेरे बेटे ने टिकट मांगी है। लखमा ने कहा हैं कि अगर बस्तर से दीपक बैज को टिकट नहीं मिला तो उनके बेटे को मिलेगी। लखमा ने आगे कहा कि दीपक बैज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ हैं ऐसे में उन्हें सभी 11 सीटें देखनी हैं। बकौल लखमा दीपक बैज को टिकट मिली तो वो भी मेरे बेटे जैसा है।
गौरतलब हैं कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अबतक छह सीटों पर ही प्रत्याशियों के नाम तय किये हैं। इनमें रायपुर, जांजगीर-चाम्पा, कोरबा, राजनांदगांव, महासमुंद और दुर्ग शामिल हैं। उम्मीद जताई जा रही हैं कि आज गुरूवार को शाम तक शेष पांच सीटों के लिए भी नामों पर मुहर लग जाएँ।