- प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़कर लोगों को करेंगे संबोधित
- प्रदेश को बाल विवाह मुक्त करने के लिए अभियान का होगा शुभारंभ
- महतारी वंदन की कल जारी होगी पहली किस्त, मैसेज से कर रहे सूचित
रायपुर। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त रविवार को महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इसके लिए शासन-प्रशासन की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर जानकारी साझा की है। इससे पहले आठ और बाद में सात मार्च की तारीख तय हुई थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समय नहीं मिलने से कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा था। महिला हितग्राहियों को मैसेज के माध्यम से 10 मार्च को राशि जारी होने की जानकारी भी दी जा रही है।
राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिला और ब्लाक मुख्यालय, नगरीय निकाय क्षेत्रों में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री वर्चुअल जुड़कर लोगों को संबोधित करेंगे और हितग्राहियों से बात करेंगे। इस अवसर पर महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से पहली किश्त का अंतरण किया जाएगा।
प्रत्येक माह महिलाओं के खाते में आएंगे 1000 रुपये
इससे प्रत्येक माह महिलाओं के खाते में 1000 रुपये आएंगे। राजधानी के साइंस कालेज मैदान में दोपहर एक बजे आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री प्रदेश को बाल विवाह मुक्त करने के अभियान का शुभारंभ भी करेंगे।
सम्मेलन में विभागीय गतिविधियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ महिला स्व-सहायता समूहों की ओर से उत्पादित सामग्री के विक्रय के लिए स्टाल भी लगाए जाएंगे। साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश को बाल विवाह मुक्त करने का संकल्प भी लिया जाएगा।