Home कोण्डागांव कलेक्टर एवं एसपी ने ईव्हीएम स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

कलेक्टर एवं एसपी ने ईव्हीएम स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

12
0

लोकसभा निर्वाचन 2024 के पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण

कोण्डागांव – लोकसभा निर्वाचन 2024 के पूर्व तैयारियों के अवलोकन के लिए कलेक्टर कुणाल दुदावत एवं एसपी वाय अक्षय कुमार ने ईव्हीएम स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। जहां कलेक्टर ने ईव्हीएम स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। कलेक्टर ने बिजली आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था के साथ सीसीटीवी द्वारा निगरानी को देखते हुए परिसर में व्यवस्था के
आवश्यक निर्देश देते हुए बैरिकेटिंग एवं अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति करने हेतु कहा। कलेक्टर ने निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ होने के पूर्व स्थल की सफाई एवं कर्मचारियों के प्रशिक्षण हेतु कार्ययोजना निर्माण तथा डेटा सेंटर तैयार करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर, एसडीएम निकिता मरकाम, सीएसपी आर कुमार, ईई पीडब्लूडी एआर मरकाम, सीएमओ नगरपालिका भूपेन्द्र वाडेकर, एसडीओ पीडब्लूडी आरएन उसेण्डी, सहायक अभियंता नगरपालिका विजय मेहरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।