बलौदा बाजार। जिला बलौदा बाजार अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एम पी महेश्वर ने जिले में संचालित गैर संचारी रोगों हेतु एनसीडी कार्यक्रम की समीक्षा की जिसमें विभिन्न दिवसों में जिले के समस्त सेक्टर प्रभारी ग्रामीण चिकित्सा सहायकों, फार्मासिस्ट, उप स्वास्थ्य केंद्र से सभी सीएचओ को एनसीडी पोर्टल में एंट्री दवाइयों की उपलब्धता इत्यादि पर समीक्षा कर कार्य योजना बनाई गई। राज्य स्तर से मुख्य प्रशिक्षक डॉक्टर उर्वीन शाह ने विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया उक्त प्रशिक्षण में जिला नोडल अधिकारी एनसीडी डॉ रोशन देवांगन ,सहायक जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर अविनाश केसरवानी, एफएलओ श्री दिनेश सिंह, ने विभिन्न रोगों हेतु प्रोटोकाल अनुसार चिकित्सा उपलब्ध कराने पर चर्चा की ,विकासखंड नोडल अधिकारी भाटापारा डॉ आलोक तिवारी, डॉ करण देवांगन पलारी, डॉ स्मिता दुबे बलौदा बाजार, डॉ केशव पैकरा कसडोल ,डॉ डीगेश्वर वर्मा सिमगा ,विकासखंड अनुसार दवाइयों की उपलब्धता पोर्टल एंट्री की जानकारी दी इस दौरान सहायक जिला नोडल अधिकारी डॉ अविनाश केसरवानी द्वारा नव पदस्थ जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डिपीम)श्रीमती सृष्टि शर्मा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एमपी महेश्वर को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत एवम् शुभकामनाएं प्रेषित की गई।