- खपरगंज स्थित आत्मानंद लाला लाजपतराय स्कूल 11वीं कक्षा की परीक्षा
- परीक्षा हाल में छात्रों को बांटी हाथ से लिखे प्रश्नपत्र की फोटोकापी, विरोध
- एनएसयूआइ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की गई शिकायत
बिलासपुर। खपरगंज स्थित आत्मानंद लाला लाजपतराय स्कूल में मंगलवार को 11वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित थी। इसमें छात्रों को हाथ से लिखे प्रश्नपत्र की फोटोकापी बांटी गई। स्कूल प्रबंधन की इस लापरवाही का एनसयूआइ ने जमकर विरोध किया और कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन सौंप शिकायत भी कर कार्रवाई करने की मांग की। प्रदेश महासचिव अर्पित केशरवानी के नेतृत्व में एनएसयूआइ के पदाधिकारी व सदस्य कलेक्टोरेट पहुंचे। उनका कहना था कि प्राचार्य ने ऐसा कर गोपनीयता का उल्लंघन किया है। यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। आत्मानंद स्कूल में विभिन्न प्रकार के मद हैं।उनके माध्यम से प्रश्नपत्र के लिए खर्च किया जाता है। लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं किया। पहले आत्मानंद स्कूलों का संचालन कलेक्टर की निगरानी में होता था। अब जिला शिक्षा अधिकारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो एनसयूआइ सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी। ज्ञापन सौंपने वालो में प्रदेश सचिव देवाशीष सिंह, जिला उपाध्यक्ष गौरव सिंह परिहार, जिला सचिव रिहान रात्रे, सचिव रिहान अली, अमित पांडेय, तौफीक खान व अन्य छात्र उपस्थित रहे।