यामी गौतम स्टारर फिल्म आर्टिकल 370 को रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं. फिल्म 23 फरवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी और पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म को ना सिर्फ भारत के दर्शक सराह रहे हैं बल्कि दुनियाभर में फिल्म को भरपूर प्यार मिल रहा है. यही वजह है कि आर्टिकल 370 अपने तीन दिनों के कलेक्शन के साथ ही बजट निकालने में कामयाब रही है.
आर्टिकल 370 दुनियाभर में शानदार परफॉर्मेंस दे रही है. फिल्म ने महज 3 दिनों में तीस करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. यामी गौतम ने खुद आर्टिकल 370 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन पोस्टर शेयर किया है जिसके मुताबिक फिल्म ने तीन दिनों में कुल 34.71 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है.
यामी गौतम ने आर्टिकल 370 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन शेयर करते हुए लिखा- जब हम आर्टिकल 370 बना रहे थे, तो कई लोगों ने हमसे कहा कि यह फिल्म दर्शकों के बीच काम नहीं करेगी. यह बहुत टेक्निकल है, बहुत सारे राजनीतिक शब्दजाल हैं वगैरह वगैरह. लेकिन हम बहादुरी के साथ आगे बढ़े क्योंकि हम जानते थे कि विरोध करने वाले हमारे दर्शकों को कम आंक रहे थे. उन्हें बिल्कुल गलत साबित करने के लिए आप सभी का शुक्रिया.
आर्टिकल 370 एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे लिखा- हमारी छोटी सी फिल्म को इतना प्यार देने के लिए बड़े दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद. हम पोलाइट हैं और आप सभी के हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे. शुक्रिया! जय हिन्द. बता दें कि आर्टिकल 370 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कारोबार किया है. 20 से 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने तीन दिनों में 22.89 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
००