Home छत्तीसगढ़ एक शाम खाटूवाले के नाम : कीर्तन में पहुंचे देश-विदेश से 4...

एक शाम खाटूवाले के नाम : कीर्तन में पहुंचे देश-विदेश से 4 हजार से ज्यादा भक्त

34
0

रायपुर – श्रीकृष्ण भगवान के अवतार खाटूश्याम की आराधना के लिए भक्तिमय गीतों का शानदार कार्यक्रम रविवार को हुआ. देर रात तक चले इस भावविभोर करने वाले भक्तिमय संगीत के सागर में दर्शक मंत्रमुग्ध होकर गोता लगाते रहे. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ समेत दिल्ली, मुंबई, उत्तरप्रदेश, कोलकाता, बिहार सहित चीन से विशेष रूप से आए 4,000 से ज्यादा श्याम भक्त शामिल हुए इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए विशेष मंडप सज्जा सहित बाबा के दरबार की अनूठी साज-सज्जा की गई, जिसको भक्त अपलक निहारते रहे. वहीं देश-विदेश में प्रस्तुतियां देकर श्याम गायकों में अपनी प्रतिष्ठित छवि बना चुके ख्यातिलब्ध गायकों ने अपने भजनों से ऐसा समां बांधा, जिससे श्रोता सराबोर होकर भक्ति में झूमते नजर आए. देर रात तक चले इस कार्यक्रम में भक्ति की गंगा अविरल बहती रही।

बता दें कि शहर के सड्डू स्थित अमर मैरिज पैलेस में रविवार को एक शाम खाटूवाले के नाम का भक्तिमय भजनों के कार्यक्रम का आयोजन श्याम के लाड़ले ग्रुप की ओर से किया गया. कार्यक्रम में देश-विदेश से शामिल होने हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी. इस आयोजन और विशेष साज-सज्जा के बारे में आयोजक मंडल ने बताया कि पिछले तीन महीनों से कार्यक्रम को भव्यता के साथ गरिमामयी बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे थे. खाटू श्याम बाबा को विराजित करने के लिए सुरेश राजस्थानी के दल की ओर से 11 दिनों में जूट, बांस, लकड़ी, मक्के के छिलकों का प्रयोग करके खूबसूरत कारीगरी से शानदार मंडप स्टेज तैयार किया गया था. इसमें कोलकाता से आए कलाकारों ने खास तरह के फूलों और ऑर्किड, गुलाब आदि के मोटे गजरों से खाटू श्याम बाबा का दिव्य श्रृंगार कर दरबार सजाया था आयोजक मंडल ने बताया, शाम को शुरू हुए इस कार्यक्रम में होली के अवसर पर गाए जाने वाले राजस्थानी भजनों में पेशकश देने वाले धमाल किंग के नाम से जानेजाने वाले कोलकाता के प्रसिद्ध कलाकार संजू शर्मा ने मारो श्याम….., आंगन आ गए सांवरिया सरकार…. जैसी शानदार प्रस्तुति देकर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया. रायपुर के श्याम भजन गायक विनय अग्रवाल ने आता रहा है आता ही रहेगा…., निर्धन हूं लाचार हूं श्याम, निर्बल को बल दे जैसे भावभोर करने वाले गीतों को गाकर समां बांध दिया। वहीं समंस्तीपुर बिहार की श्याम भजनों की प्रसिद्ध गायिका रेशमी शर्मा, जयपुर की सुरीली श्याम कीर्तन गायिका रजनी राजस्थानी ने श्याम भक्तों को भक्ति में ऐसे पिरोया कि सभी संग झूमते हुए आराधना करते रहे. कोलकाता के ही रवि बैरिवाल, अभिषेक माधव शर्मा, भगवान दीक्षित सहित पूरे भारत में केवल श्याम भजनों के लिए ख्यातिप्राप्त भजनगायकों की ओर से भक्तिरस गंगा की बहाते हुए एक से बढ़कर एक मनमोहक भजनों की मधुर प्रस्तुतियां दीं इस कार्यक्रम में राजस्थान के सीकर जिले के मुख्य निज मंदिर के पुजारी और श्री श्याम मंदिर कमेटी के ट्रस्टी मानवेंद्र चौहान शामिल हुए. उन्होंने सभी श्याम सेवादारों की ओर से खाटूश्याम के प्रति अनन्य भक्ति करने के लिए हर वर्ष इस तरह के आयोजन करने को बहुत सराहनीय कार्य बताया।