Home दंतेवाड़ा दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, अभी तक जवानों को...

दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, अभी तक जवानों को कितनी सफलता मिली पुष्टि नहीं

21
0

दंतेवाड़ा।  छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमा क्षेत्र में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। अभी तक जवानों को इस मुठभेड़ में कितनी सफलता मिली है ये स्थित स्पष्‍ट नहीं हो पाई है। जवानों और नक्सलियों के बीच जहां मुठभेड़ हो रही है ये बैलाडीला के तराई वाला क्षेत्र है, जो नक्सलियों का कोर एरिया माना जाता है।

बीजापुर और दंतेवाड़ा सीमा पर जवानों ने नक्‍सलियों के खिलाफ बड़ा आपरेशन लांच किया है। अभी भी मुठभेड़ जारी है। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय की ओर से पार्टी लौटने के बाद ही स्थित स्पष्‍ट होने की बात कही जा रही है। दंतेवाड़ा में जवानों के खिलाफ लगातार आपरेशन लांच किए जा रहे हैं, जिसमें जवानों को लगातार सफलता मिल रही है।
इससे पहले भी माड़ क्षेत्र में जवानों ने नक्सलियों द्वारा बनाई गई बड़ी सुरंग को बरामद किया था। वहीं हफ्ते भर में दर्जनों आइईडी भी बरामद की जा चुकी है। नक्सल क्षेत्रों में खुल रहे कैंपों से अब नक्सलियों की एक के बाद एक सुरक्षित ठिकाने छीन रहे हैं।