Home छत्तीसगढ़ इमानदार ऑटो वाला : सामान रखकर उतारना भूल गई थी महिला, चालक...

इमानदार ऑटो वाला : सामान रखकर उतारना भूल गई थी महिला, चालक ने लौटाया

25
0

रायपुर – पंडरी थाना क्षेत्र से एक मामाल सामने आया है. जिसमें अशोका रतन शंकर नगर निवासी आवेदिका दीपाली गुप्ता का कीमती सामान वो ऑटो में भूल गई थी. दरअसल बीते 3 फरवरी को दीपाली रांची से ट्रेन से वापस रायपुर आ रहीं थीं. 10 बजे वे रायपुर पहुंची और रेलवे स्टेशन से अपने घर अशोका रतन जाने के लिए किराये में आटो लेकर रवाना हुई. रात करीब 11ः15 बजे अपने घर पहुंकर आटो से कुछ सामान उतारा और 1 बैग जिसमें उसके सोने के जेवरात और नगद रकम लगभग 5,50,000 रुपये रखीं थी. जिसे वो आटो से उतारना भूल गई. जिस संबंध में दीपाली गुप्ता ने थाना पण्डरी में आवेदन पत्र देने के साथ ही एण्टी क्राईम एंड साईबर यूनिट में भी घटना की सूचना दी.उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना पंडरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में आवेदिका से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही आटो और आटो चालक के संबंध में जानकारी एकत्र करना प्रारंभ किया गया. टीम के सदस्यों द्वारा रेलवे स्टेशन से लेकर आवेदिका के घर तक के मार्ग सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों को खंगालते हुए अंततः आटो की पहचान करने में सफलता प्राप्त हुई. साथ ही आटो चालक की पहचान बाबू खान निवासी गाजीनगर बीरगांव थाना उरला के रूप में की गई. टीम के सदस्यों द्वारा आटो चालक से संपर्क कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आटो चालक द्वारा इमानदारी का परिचय देते हुए आवेदिका के बैग को सही सलामत रखते हुए पुलिस को सुपुर्द किया गया. जिस पर टीम द्वारा आवेदिका को उसके गुम हुये बैग को सकुशल वापस किया गया. आवेदिका और उसके परिवार के सदस्यों द्वारा रायपुर पुलिस की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया.