Home धर्म - ज्योतिष रिद्धि मंत्रों के साथ किया थूवोनजी में खड़े बाबा का महामस्तिभिषेक

रिद्धि मंत्रों के साथ किया थूवोनजी में खड़े बाबा का महामस्तिभिषेक

30
0
  • संस्कृति विरासत को तीर्थो के माध्यम से सुरक्षित किया गया है सांसद के पी यादव
  • नववर्ष के साथ संस्कार संस्कृति के लिए भी कुछ नया करें-आर्यिकाश्री विमुक्त मति माताजी
अशोक नगर – मध्य भारत के सबसे बड़े तीर्थ अतिशय क्षेत्र दर्शनोंदय तीर्थ थूवोनजी में नव वर्ष पर दर्शनोदय तीर्थ थूवोनजी के खड़े बाबा भगवान आदिनाथ स्वामी का एक सौ आठ कलशो से महा मस्तिष्काभिषेक आर्यिका रत्न श्री विमुक्त मति माताजी विमल मति माताजी ससंघ के सान्निध्य किया गया जिसका सौभाग्य कमेटी के अध्यक्ष अशोकजैन टींगूमिल शिरोमणि संरक्षण शैलू भारत मंत्री प्रदीप जैन रानी डॉ पंकज जैन सहित अन्य भक्तों को प्रमुख इन्द्र वनकर मिला इसके साथ ही सैकड़ों भक्तों ने भगवान के महा मस्तिष्काभिषेक का सौभाग्य किया इसके बाद भगवान की महा आराधना भक्ति भाव के साथ की गई समारोह के प्रारंभ में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवन थूवोनजी कमेटी के अध्यक्ष अशोक जैन टींगू उपाध्यक्ष राकेश अमरोद महामंत्री विपिन सिंघाई मंत्री विनोद मोदी राजेन्द्र हलवाई कोषाध्यक्ष सौरववाझल प्रचार मंत्री विजय धुर्रा आडिटर राजीवचन्देरी मिडिया प्रभारी अरविंद जैन कचंनार के साथ अन्य भक्तों ने किया
  • इस तीर्थ की कड़ कड़ भूमि ऊर्जा वान है -माताजी
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए आर्यिका श्री विमुक्त मति माताजी ने कहा कि आज दर्शनोदय तीर्थ में ऐसा लग रहा है कि हम किसी बड़े शहर में के किसी बड़े समारोह में शामिल हो रहे हैं थूवोनजी के खड़े बाबा की जितनी महिमा सुनी थी उससे भी अधिक हम यहां महसूस कर रहे हैं इस तीर्थ की कड़ कड़ भूमि ऊर्जा से भरी हुई है आज इतनी बड़ी संख्या में भक्तों का जमावड़ा देखकर मेला जैसा लग रहा है भगवान आदिनाथ की चमत्कारी प्रतिमा के किस्से प्रतिष्ठा के साथ ही जुड़े हैं आप लोगो ने कल रात को भी बहुत भक्ति की और आज हमें महामस्तिकाभिषेक देखने को मिला बहुत आंनद आया ऐसे ही क्षेत्र पर आयोजन होते रहना चाहिए कमेटी बहुत सुंदर काम कर रही है सभी को हमारा आशीर्वाद है इसके पहले मध्यप्रदेश महासभा संयोजक विजय धुर्रा ने कहा कि मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज की प्रेरणा से क्षेत्र कमेटी हर वर्ष नये साल पर यहां रात्रि जागरण कर समारोह का आयोजन करती है इस वार हमें परम पूज्य माताजी का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ
  • मुझे महा तीर्थ अयोध्या में प्रतिष्ठा कराने के साक्षी बनने का मौका मिला- सांसद
नववर्ष समारोह में पहुंचे क्षेत्रीय सांसद डॉ के पी यादव ने कहा कि हमारी संस्कृति तीर्थो के माध्यम से सदियों से सुरक्षित है ये तीर्थ क्षेत्र सभी की आस्था के केन्द्र है मेरा सौभाग्य है कि मुझे अपने संसदीय क्षेत्र के तीर्थ के साथ महा तीर्थ अयोध्या में श्रीराम लला के मन्दिर की प्रतिष्ठा का भी सौभाग्य मिलने जा रहा है जव हम लोग लोक सेवक के साथ ही धर्म संस्कृति के लिए भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं चाहे करीला धाम हो और भी तीर्थ जो हमारे क्षेत्र में आज सभी भक्तों से भरें हुए हैं इस दौरान तीर्थ कमेटी की ओर से विजय धुर्रा ने कहा कि नववर्ष समारोह पर हमारे निवेदन पर सांसद श्री डॉ के पी यादव जी पूरे परिवार सहित पधारें है इस दौरान मंत्री विनोद मोदी ने स्वागत करते हुए कहा कि सहज सरल हमारे सांसद जी सभी की पोंछ में है आप जव चाहे उनसे मिल सकते हैं इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष अशोक जैन टींगू मंत्री विनोद मोदी अशोक नगर समाज के उपाध्यक्ष प्रदीप तारई समाज के मंत्री विजय धुर्रा राजेश तार ई डॉ पंकज जैन अमरोद युवा वर्ग अध्यक्ष सुलभ अखाई रीतेश वेली सहित अन्य लोग ने डॉ के पी यादव का बड़े बाबा की माला तिलक श्री फल से सम्मान किया सांसद डॉ यादव ने बड़े बाबा की आरती उतारी एवं रंगोली में सापरिवार दीप स्थापित किए
  • जगतकल्याण की कामना के लिए महा शान्ति धारा की
इसके पहले जगत कल्याण की कामना के लिए भगवान की महा शान्ति धारा नववर्ष के पहले दिन आर्यिका रत्न श्री विमल मति माताजी के श्री मुख से हुई जिसका सौभाग्य कमेटी के अध्यक्ष अशोक जैन टींगू मंत्री प्रदीप जैन रानी शालू भारत अशोक जैन अरुण जैन खुरई डॉ पंकजअमरोद आनंदजैन ईसागढ़ अशोक नगर समाज के महामंत्री राकेश अमरोद शुक्रवार मंडल के संयोजक शैलेन्द्र दददा चन्द्र मोहन जी इन्दौर राजेश कक्का संजीव लाल सहित अन्य भक्तों को मिला जिनका सम्मान कमेटी द्वारा किया गया