Home धर्म - ज्योतिष नगर सजे, द्वारा सजे, सजे जिनालय आजभव्य प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज नवीन...

नगर सजे, द्वारा सजे, सजे जिनालय आजभव्य प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज नवीन प्रतिमा का किया अभिनंदन

28
0
घाटोल – नगर के वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर के रजत मय स्वर्ण वेदी एवं आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के मान स्तंभ के कि संयुक्त पंच कल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव आचार्य विद्यासागर महाराज के परम शिष्य निर्यापक मुनि सुधा सागर महाराज प्रेरणा से निर्मित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मान् स्तंभ का एवं वासुपूज्य मंदिर में मूल नायक वासुपूज्य भगवान की रजत स्वर्णमयी नवीन वेदी का मुनि विमल सागर, अनंत सागर, धर्म सागर एवं भाव सागर  महाराज के सानिध्य में वह बाल ब्रह्मचारी प्रदीप भैया सुयश के निर्देशन में होने वाले आगामी पंच कल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं रजत वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव 11 से16 दिसंबर को आयोजित होने वाले भव्य रजत वेदी एवं पंच कल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत आज नगर में मान स्तंभ में विराजित होने वाले जिन प्रतिमाओं का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन के साथ पंच कल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी का आगाज हुआ
वही आज प्रातःकाल नगर में वासुपूज्य मंदिर से जुलूस निकाला गया जो नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए घाटोल के हीरो शोरूम पर पहुंचा जहां पर श्री जी की भव्य अगवानी की गई । बैंड बाजे एवं ढोल के साथ प्रतिमाओं की अगवानी करने के लिए जहां पर पाषाण एवं रजत एवं अष्टधातु से निर्मित प्रतिष्ठित होने वाली जिनेंद्र देव की प्रतिमाओं का विधि विधान पूर्वक नगर वासी ने स्वागत किया जहां पर ब्रह्मचारिणी वीना दीदी के द्वारा प्रतिमाओं का चंदन तिलक के साथी अन्य क्रियाएं संपन्न किए गए तत्पश्चात वहां से जुलूस प्रतिमाओं को सिर पर धारण करते हुए पुन नगर की ओर प्रस्थान हुआ जहां पूरे भक्ति भाव से नाचते गाते हुए भक्ति भाव करते हुए जुलूस प्रमुख मार्ग से होते हुए मूल‌ नायक वासुपूज्य मंदिर पहुंचा जहां पर नगर में श्री जी की प्रतिमाओं का नगर वासी ने भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया वहीं आगामी 11 से 16 दिसंबर होने वाले पंच कल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी का नगर सेठ राजमल सेठ ,प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के अध्यक्ष धनपाल लालावत, मुनि त्यागी साधु सेवा कमेटी के अध्यक्ष अजीत लालावत, आदिनाथ दिगंबर जैन कमेटी के अध्यक्ष अजीत मुंगाणिया जैन युवा संगठन के अध्यक्ष वैभव घाट लिया मंत्री पुनीत कोठारी के साथ ही 18000 दशाहुमड महासभा के युवा अध्यक्ष दीपेश लालावत एवं उनके सदस्य संगठन के विभिन्न ग्रुपों के सदस्य एवं अध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारी के साथ नगर के गण मान्य जन संपूर्ण तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है जहां संपूर्ण नगर में साफ सफाई के साथ ही डेकोरेशन सजावट  स्वागत द्वार, इत्यादि कार्यक्रम संपन्न कर रहे हैं वही नगर में महिला मंडल के द्वारा एवं उनके सदस्य के द्वारा प्रतिदिन नगर में संपूर्ण घर में मेहंदी, हल्दी, भजन इत्यादि कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में संपन्न कर रहे हैं प्रातकाल मुनि संघ के नगर प्रवेश की तैयारी को लेकर  संगठन एवं समाज ने तैयारियां जोर-जोर से प्रारंभ कर दी गई है । गौशाला का अवलोकन किया सेनावासा शीतलनाथ दिगंबर जैन मंदिर सेनावासा  में आचार्य  विद्यासागर महाराज के शिष्य मुनि विमल सागर मुनि अनंत सागर मुनि भाव सागर महाराज  सेनावास में मंगल प्रवेश हुआ मुनि की आगवानी हुई जगह जगह पाद प्रक्षालन किया गया आरती उतारी गई श्रीफल अर्पण किए गए धर्मसभा का आयोजन हुआ जिसके अंतर्गत चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन, पाद प्रक्षालन,शास्त्र अर्पण किया गया मुनि भाव सागर महाराज ने इसके पूर्व में विहार के दौरान  दयोदय गौशाला का अवलोकन किया इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि विमल सागर महाराज ने कहा कि घाटोल में पंच कल्याणक महा अनुष्ठान होने जा रहा है जिसमे 900 वर्ष प्राचीन मूलनायक श्री वासुपूज्य भगवान रजतवेदी पर विराजमान होंगे ,यहां भी मंदिर पूर्णता की ओर है ,जल्दी जल्दी पूर्ण हो ,आप ऐसे ही अच्छे अच्छे कार्य करते जाए ,इंदौर  से भी लोग आए हैं उन्होंने दिव्य नंदीश्वर की रचना की है। मुनि श्री का मंगल प्रवेश घाटोल में शुक्रवार को प्रातः 8 बजे होगा ज्ञात हो की मुनि संघ के सानिध्य में 11 से 16 दिसंबर तक पंच कल्याणक महोत्सव संपन्न होगा ।