धमतरी – पहले जब बोलते थे कि छत्तीसगढ़ की सरकार कांग्रेस के लिए एटीएम है, तो गांधी परिवार मंद-मंद मुस्कुराता था। अब जनता को पता चल गया है कि एटीएम में सारा पैसा सट्टा, शराब और घाटालों से आ रहा है, तो गांधी परिवार चुप है। यह बात छह नवंबर की शाम नगर पंचायत भखारा में कुरूद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अजय चंद्राकर की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कही । स्मृति ईरानी ने कहा कि अपने बड़े भाई अजय चंद्राकर के बुलावे पर चुनाव प्रचार करने दिल्ली से यहां आई हूं। मैं यहां मोदी की गारंटी लेकर भाजपा की सरकार बनाने के लिए आई हूं। कुरूद में कांग्रेस ने पांच साल में एक भी कार्य किया हो तो बता दें। कांग्रेस ने पिछले चुनाव में शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ के लोगों को शराब के नशे में लिप्त करने घोटाले पर घोटाला किया। शराब से गरीब परिवारों का पैसा बहा और महिलाएं घरों में पीटी गईं। छग में कांग्रेस ने 2,000 करोड़ का शराब घोटाला कर अपनी जेब भरने का काम किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस ने सत्ता में रहकर सट्टा खेलवाने महादेव के नाम का दुरूपयोग किया। महादेव एप के नाम से छत्तीसगढ़ में सट्टा खेलवाया जा रहा। गरीब परिवार के बच्चों को शराब पिलाकर सट्टा खेलवा रहे हैं । केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आमदी व डोमा में धमतरी विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी रंजना डीपेन्द्र साहू की चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कल एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक महादवे सट्टा एप के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये घूस देने की बात कह रहा है। छग में कांग्रेस दुबई के पैसे से चुनाव लड़ रही है। इस बात को जनता जानती है, इसलिए कांग्रेस को चुनाव में सबक सिखाएगी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर घोटालों का आरोप लगाते हुए कहा कि अद्भूत जोड़ा है। वो वहां चारा खाते हैं और ये यहां गोबर खा जाते हैं।