Home धर्म - ज्योतिष युवा संगीत रत्न और जैन स्टार से विख्यात गायक विक्की डी पारेख...

युवा संगीत रत्न और जैन स्टार से विख्यात गायक विक्की डी पारेख के आवाजों से गूंजेगा पावापुरी महोत्सव पंडाल

18
0
• राष्ट्रपति से सम्मानित पारेख कई देशों में भी है ख्याति प्राप्त
पावापुरी (नालंदा) – जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2549 वें निर्वाण महोत्सव 11-13 नवम्बर तक आयोजित है। जिसमें कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के सौजन्य से जिला प्रशासन नालंदा द्वारा दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय पावापुरी महोत्सव का आयोजन 11 एवं 12 नवम्बर 2023 को किया जायेगा।
पावापुरी महोत्सव के भव्य पंडाल में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिसमें 11 नवम्बर की शाम को दर्शकों के बीच सुरों का समां बांधने मुम्बई से मुख्य कलाकारों में विख्यात गायक विक्की डी पारेख जैन भजनों और रिश्तों की डोर पर अपनी गायिकी का प्रस्तुति देंगे। अपने गायन के माध्यम से समाज और परिवार को एकसूत्र में बांधने वाले विक्की डी पारेख एक भावनात्मक गायक के रूप में सोशल मीडिया पर भी खूब उभरे है। युवा संगीत रत्न और जैन स्टार से सम्मानित पारेख न केवल अपनी भावपूर्ण रचनाओं से श्रोताओं को  मंत्रमुग्ध किया है, बल्कि संगीत की दुनियां में अपने योगदान के लिए प्रतिष्ठित प्रशंसा भी हासिल की है। ये पूर्व राष्ट्रपति माननीय रामनाथ कोविंद से एक कार्यक्रम में सम्मानित भी है।
संगीत की दुनियां में जैन समाज के विख्यात विक्की डी पारेख भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ख्याति प्राप्त है। जिसमें दक्षिण अमेरिका, अमेरिका, सिंगापुर, यूनाइटेड किंगडम, लंदन, दुबई, नेपाल और पाकिस्तान जैसे देशों में अपने मंत्रमुग्ध धुनों की प्रस्तुति देकर अमिट छाप छोड़ी है ।