Home धर्म - ज्योतिष जयकारों के बीच हुआ-150 संगठनों की प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि संस्था राजस्थान जैन...

जयकारों के बीच हुआ-150 संगठनों की प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि संस्था राजस्थान जैन युवा महासभा के नवीन कार्यालय का उदघाटन

52
0

कार्यालय नहीं कार्य प्रणाली महत्वपूर्ण होती है – आचार्य सौरभ सागर 

जयपुर – 150 से अधिक दिगम्बर जैन महिला एवं युवा संगठनों की प्रदेश स्तरीय पंजीकृत प्रतिनिधि संस्था राजस्थान जैन युवा महासभा के सहकार मार्ग स्थित नये कार्यालय का उदघाटन आचार्य सौरभ सागर महाराज के सानिध्य में बुधवार को धूमधाम से हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में जैन बन्धु शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक आचार्य  सौरभ सागर महाराज के सानिध्य में आयोजित सादा समारोह में समाजश्रेष्ठी कैलाश चन्द माणक चन्द रमेश ठोलिया परिवार ने फीता खोलकर एवं दीप प्रज्जवलन कर ज्योतिनगर हाऊसिंग बोर्ड के प्लाट नम्बर 13 क 3 में राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश कार्यालय का लोकार्पण किया। 

इससे पूर्व आचार्य श्री प्रातः 8.00 बजे भट्टारक जी की नसियां से मंगल विहार कर राजस्थान विधानसभा के बाहर पहुंचे जहां राजस्थान जैन युवा महासभा परिवार एवं ज्योतिनगर जैन समाज की ओर से भव्य अगवानी की गई । विधानसभा भवन के अवलोकन के बाद विशाल जुलूस के साथ आचार्य श्री का सहकार मार्ग स्थित राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के कार्यालय में मंगल प्रवेश हुआ । इस मौके पर राजस्थान जैन युवा महासभा के पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा के नेतृत्व में आचार्य श्री के पाद पक्षालन एवं मंगल आरती की गई । तत्पश्चात युवा महासभा के नये कार्यालय का समाजश्रेष्ठी माणक चन्द रमेश ठोलिया ने विधिवत रूप से लाल रिबन फीता खोलकर नवीन कार्यालय का जयकारों के बीच लोकार्पण किया गया । आचार्य श्री ने युवा महासभा के सभी पदाधिकारियों को मंगलमय आशीर्वाद दिया। तत्पश्चात आचार्य श्री ज्योतिनगर के दिगंबर जैन मंदिर पार्क पहुंचे जहां मंदिर दर्शन के बाद धर्म सभा में मंगल प्रवचन हुए ।मंगलाचरण के बाद अतिथि के रूप में उपस्थित अर्चना शर्मा, माणक चन्द रमेश ठोलिया, सुभाष चन्द जैन, राजीव जैन गाजियाबाद, आलोक जैन तिजारिया, अशोक जैन नेता, सुनील बख्शी, सुरेश छाबड़ा, राजीव पाटनी, पदम बिलाला, पार्षद पारस पाटनी एवं भरत मेघवाल, शकुंतला बिन्दायक्या, आदि का युवा महासभा की ओर से प्रदीप जैन,राकेश गोधा, विनोद जैन कोटखावदा, मनीष बैद, अनिल छाबड़ा, इंदिरा बड़जात्या, सी एस जैन, संजय पाण्डया, रवि प्रकाश जैन, राज कुमार पाटनी, धीरज पाटनी, निशा जैन आदि ने स्वागत एवं सम्मान किया। अतिथियों द्वारा भगवान महावीर के समक्ष दीप प्रज्जवलन के बाद अध्यक्ष प्रदीप जैन ने स्वागत उदबोधन दिया। महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने संस्था की स्थापना से लेकर वर्तमान तक की गतिविधियों एवं कार्यो पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात आचार्य श्री ने अपने मंगल प्रवचन में कहा कि संस्थाओ के माध्यम से लोगो के जीवन का विकास कर सके, संस्कारों का विकास कर सके ऐसे प्रयास संस्था पदाधिकारियों द्वारा किए जाने चाहिए। जैन युवा महासभा का विशेष कर्तव्य है कि युवाओं में संस्कारों का शंखनाद करे। वर्तमान में नये पौध में संस्कार घटे है। फल खाने से अधिक जड में खाद और पानी देने की भावना होनी चाहिए। इंसान का उद्देश्य भी अच्छा होना चाहिए।  राजस्थान जैन युवा महासभा जैसी संस्थाएं समाज के अंधकार को दूर करने के लिए दीपक का काम करती है। जिसके लिए करते है उसके वर्तमान का तथा करने वाले का भविष्य का अच्छा होता है।आचार्य श्री ने कहा कि किसी संस्था का कार्यालय नही कार्य प्रणाली महत्वपूर्ण होती है। संचालन विनोद जैन कोटखावदा एवं मनीष बैद ने किया । धर्म सभा के बाद आचार्य श्री की आहार चर्या हुई। 

तत्पश्चात आचार्य श्री का प्रवास राजस्थान जैन युवा महासभा के नवीन कार्यालय में हुआ । दोपहर 3.00 बजे से शास्र चर्चा एवं शंका समाधान के आयोजन हुए । सायंकाल आचार्य श्री की आरती के बाद आनन्द यात्रा का आयोजन किया गया । इस मौके पर भजनों की प्रस्तुति भी दी गई । राजस्थान जैन युवा महासभा  के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक गुरुवार, 26 अक्टूबर को आचार्य श्री का प्रातः 7.15 बजे राजस्थान जैन युवा महासभा के कार्यालय से मंगल विहार होकर टौक रोड होते हुए जय जवान कालोनी के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में भव्य मंगल प्रवेश होगा।