दिल्ली – विश्व जैन संगठन द्वारा पूर्वी दिल्ली से पूर्व बीजेपी सांसद महेश गिरि द्वारा जूनागढ़, गुजरात से शांतिप्रिय जैन समाज के विरुद्ध लोगो को भड़काने के लिए वैमनस्य, कटुता और परस्पर बैर विरोध बढ़ाने वाला वीडियो जारी करने पर एक आपातकाल बैठक मुख्य कार्यालय पर बुलाई गई । बैठक की अध्यक्षता करते हुए विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय जैन ने कहा कि आधारहीन तथ्यों पर पूर्व सांसद द्वारा लोगो को जैन समाज के विरुद्ध भड़काने के लिए वीडियो जारी करना दुखद, असहनीय और कानूनन दंडनीय है। इससे पूर्व भी पूर्व सांसद पर भड़काऊ बयान देने के मुकदमे दर्ज हुए है लेकिन राजनेतिक पहुंच के चलते कार्यवाही नहीं होती । श्री संजय जैन ने कहा कि गिरनार रिजर्व फॉरेस्ट में पानी के टैंक बनाए जाने पर उनके विरुद्ध गुजरात फॉरेस्ट विभाग ने उनके विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई । उन्होंने कहा कि जैन समाज द्वारा वर्ष 2004 से 22वे जैन तीर्थंकर नेमीनाथ भगवान के मोक्षस्थल गिरनार की पांचवी टोंक पर अवैध अतिक्रमण व निर्माण हटाने, सुरक्षित दर्शन की मांग, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने और गुजरात हाई कोर्ट के आदेशों के पालन कराने के लिए पुलिस, प्रशासन और पुरातत्व विभाग से निरंतर मांग कर रहा है लेकिन राजनेतिक दवाब के कारण आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिसके कारण पूर्व सांसद द्वारा शांतिप्रिय जैनों के विरुद्ध आधारहीन आरोप लगाकर लोगो को भड़काना लोकतंत्र में अत्याचार और अन्याय की पराकाष्ठा हैं । श्री संजय जैन ने बताया कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में चुनाव के दौरान समाज के बीच नफरत फ़ैलाने वाली वीडियो जारी करना एक साजिश है।आकाश जैन राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ने बताया की संगठन द्वारा भारत के प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, गुजरात मुख्यमंत्री और गृहमंत्री, डीजीपी गुजरात, एस. पी जूनागढ़ और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को संज्ञान लेकर कार्यवाही करने हेतु वीडियो क्लिप के साथ ईमेल भेज दी गई है, आशा है अल्पसंख्यक जैन समाज के साथ न्याय होगा । मीटिंग में संगठन के सरक्षक गोल्डी जैन, उपाध्यक्ष यश जैन , संयोजिका महिला प्रकोष्ठ रुचि जैन, प्रचार मंत्री प्रदीप जैन, आरटीआई प्रमुख सलेख चंद जैन, विपिन जैन, देवेश जैन, विजेंदर जैन, मयंक जैन आदि ने एक स्वर में पूर्व सांसद महेश गिरी पर ठोस से ठोस कारवाही की मांग की ।