Home छत्तीसगढ़ जागरूक मतदाता की भूमिका सशक्त समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण – डॉ....

जागरूक मतदाता की भूमिका सशक्त समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण – डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर

66
0
  • मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का प्रचार प्रसार नुक्कड़ नाटक एवं गीतों के माध्यम से – डॉ.पुरुषोत्तम चंद्राकर

रायपुर – मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग की अभिनव पहल को आम मतदाता तक पहुंचाते हुए डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर ने कहा कि मतदाता अपने अधिकार के लिए सचेत होता है तो उनके जागरूक होने से विकासशील तथा सशक्त समाज के निर्माण में सहयोग मिलता है, जागरूक मतदाता सशक्त समाज के निर्माण में सहायक होंगे । मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में श्री राकेश तिवारी द्वारा लिखित मतदाता जागरूकता गीत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदर्शित करते हुए युवाओं महिलाओं एवं वरिष्ठ मतदाताओं को  ईवीएम की कार्य प्रणाली समझाते हुए डेमो वोट किया और शत-प्रतिशत निष्पक्ष मतदान की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में वरिष्ठ कलाकार राकेश तिवारी, सविता तिवारी, आशा लता शुक्ला, पुष्पलता त्रिपाठी, नरेंद्र यादव, मोहन साहू, हेमलाल पटेल,उत्तम ठाकुर, मनीष लदेर, नीतीश यादव, सुमित तिवारी, विशेष विशेष भूमिका में रहे।भारत निर्वाचन आयोग के शत- प्रतिशत मतदान के लक्ष्य की दिशा में सक्रियता से काम कर रही है इसी क्रम में हमारे द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं मतदाता जागरूकता गीतों से मतदाताओं को प्रेरित कर पुरानी बस्ती, गोपिया पारा, सरस्वती चौक, यादव मोहल्ला के युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ मतदाताओं को ईवीएम के प्रदर्शन एवं पूछे गए प्रश्नों का सटीक समाधान करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के ईवीएम चैलेंज को स्पष्ट किया लोकतांत्रिक निष्पक्ष मतदान की शपथ एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रोमांचित करते हुए प्रलोभन रहित मतदान का संदेश दिया । जहां कम हुआ मतदान उन क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान, न्यूनतम मतदान वाले क्षेत्रों में मतदान जागरूकता के लिए अपील  करते हुए डॉ.पुरुषोत्तम चंद्राकर ने कहा कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग निर्भीक होकर करें, मतदाताओं से निष्पक्ष मतदान की अपील की।