Home धर्म - ज्योतिष संस्कारों का हुआ शंखनाद दो दिवसीय सेमिनार का हुआ सफल आयोजन

संस्कारों का हुआ शंखनाद दो दिवसीय सेमिनार का हुआ सफल आयोजन

66
0

मुरादाबाद – आर्यिका रत्न 105 सृष्टि भूषण माताजी व आर्यिका रत्न 105 विश्वयश मति माता जी के मंगल आशीर्वाद और मार्गदर्शन में नगर मुरादाबाद  में संस्कृति उत्थान में समाज की भूमिका विषय पर हुआ विशेष सेमिनार 2 दिवसीय 4अक्टूबर और 5 अक्टूबर को सेमिनार आयोजित हुआ। सेमिनार  4 सत्रों में हुआ आयोजित हुआ । मुख्य वक्ता के रूप में कवि हृदय युवा विद्वान कुशल वक्ता पं. विकर्ष जैन शास्त्री जी द्वारा नारी गौरव, पारिवारिक मधुर संबंध, माता पिता का बच्चों के पति कर्तव्य और बच्चों का माता-पिता की प्रति क्या कर्तव्य होना चाहिए साथ ही साथ परिवार से समाज तक कैसे हम सांस्कृतिक उत्थान कर सकते हैं विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी। दोनों माताजी के माध्यम से माता-पिता और बच्चों को जीवन संस्कारित और सुखी बनाने के लिए मूल मंत्र दिए गए। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने आकर के दो दिवसीय सेमिनार का लाभ लिया। इस सेमिनार के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पूजा यादव जी, तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सुरेश जैन जी, जैन समाज मुरादाबाद  के अध्यक्ष अनिल जैन,पवन जैन , सर्वोदय जैन,अंकित जैन , आदि उपस्थित रहे। बड़े ही सफलतापूर्वक यह कार्यकर्म सानंद संपन्न हुआ