एआईसीसी के कार्यालय में कांग्रेस की कार्य समिति की बैठक।
कांग्रेस की कार्य समिति की बैठक में जातिगत जनगणना पर फैसला
राहुल गांधी ने कहा- राज्यों में जातिगत जनगणना को आगे बढ़ाएंगे
नई दिल्ली – दिल्ली के एआईसीसी के कार्यालय में कांग्रेस की कार्य समिति की बैठक हुई । कांग्रेस की यह बैठक के बाद कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया । कांग्रेस के नेता राहुल गांधी मीडिया को संबोधित किया । राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की कार्य समिति की बैठक में जातिगत जनगणना को लेकर अहम फैसला हुआ है । कांग्रेस पार्टी ने यह तय किया है कि वह जातिगत जनगणना कराएगी । राहुल गांधी ने कहा कि आज कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की 4 घंटे तक जातिगत जनगणना पर चर्चा हुई। कांग्रेस की कार्य समिति ने एक निर्णय लिया है, हमारे मुख्यमंत्रियों ने भी निर्णय लिया है कि वे भी अपने राज्यों में जातिगत जनगणना को आगे बढ़ाएंगे ।
देश जातिगत जनगणना चाहता है
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सबसे बड़ी निर्णय लेने वाली कार्य समिति ने निर्णय लिया है कि हम जातिगत जनगणना करवाएंगे । कांग्रेस भाजपा को इसे करवाने पर भी जोर डालेंगी और वे नहीं करते हैं तो उन्हें पीछे हट जाना चाहिए, क्योंकि देश जातिगत जनगणना चाहता है। INDIA गठबंधन इसका समर्थन करेगी ।