रायपुर – सिटी सेण्टर मॉल के पास, पण्डरी स्थित छत्तीसगढ़ हाट में चल रहे सावन मेला- ऑल इंडिया हैण्डलूम हैण्डीक्राफ्ट प्रदर्शनी-सह-बिक्री को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इस आयोजन में संपूर्ण भारत से क्राफ्टसमेन एंव विवर्स अपने हैण्डलूम व हैण्डीक्राफ्ट आयटम्स के साथ एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं, जिसमें टेराकोटा, फर्नीचर, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक आयटम्स, हैण्डलूम, हैण्डीक्राफ्ट प्रॉडक्ट, किचनवेयर, साडिय़ों का विशाल संग्रह, लेडिस कुर्ती व टॉप, लेडिस एण्ड जैन्ट्स गारमेन्ट्स के अलावा और भी बहुत कुछ है. उपरोक्त जानकारी प्रदर्शनी के संचालक ने दी. उन्होने बताया कि इस आयोजन में देश के प्रमुख शहरों के हैण्डलूम व हैण्डीक्राफ्ट आयटम्स प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए रखे गये हैं. इसमें उत्तर प्रदेश के भदोही के कारपेट, लखनवी चिकन सूट, ड्रेस, खादी शर्ट, बनारसी सिल्क साडिय़ां, खुरजा क्रॉकरी, सहारनपुर फर्नीचर, मुंबई की फैंसी ज्वेलरी, राजस्थान की शानदार कलरफुल मोजरी (जुते व जूतियां), अचार, चूरन, सुपारी, जयपुरी बैंगल्स, बंगाल की कलकत्ता सिल्क साडिय़ां कश्मीर की पश्मीना शॉल, सूट, साड़ी, पंजाब से पंजाबी फुलकारी, ड्राई फ्लावर, बच्चों के खिलौने, बिहार की भागलपुरी सिल्क वस्तुएं, हरियाणा की बेडशीट, चादर, टेराकोटा, सोफा कवर, पर्दे व मध्यप्रदेश से चन्देरी सूट, साडिय़ां तथा छत्तीसगढ़ की कोसा साड़ी, सूट, बेल मैटल के अलावा अन्य कई आकर्षक हैंडलूम व हैण्डीक्राफ्ट आयटम्स प्रर्दर्शित किये गये हैं.आयोजन को बढिय़ा रिस्पांस मिल रहा है. चुनिंदा आयटम्स की खरीदी पर विशेष रियायत भी दी जा रही है. आयोजन सीमित दिनों के लिए है