Home छत्तीसगढ़ एनवाईके द्वारा बालोदाबाज़ार में 15 जुलाई को जिलास्तरीय युवा उत्सव का आयोजन

एनवाईके द्वारा बालोदाबाज़ार में 15 जुलाई को जिलास्तरीय युवा उत्सव का आयोजन

18
0

बालोदाबाज़ार – नेहरू युवा केंद्र, रायुपर द्वारा शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय, बालोदाबाज़ार में 15 जुलाई, 2023 को प्रातः 10:00 बजे से जिलास्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी श्री अर्पित तिवारी ने बताया कि जिलास्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम की थीम अमृतकाल के पांच-प्रण रखी गयी है, जिसमे इस थीम के आधार पर चित्रकला ,मोबाइल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण व लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । इस प्रतियोगिता में महासमुंद जिले के 15 से 29 वर्ष आयुवर्ग के युवा भाग ले सकते हैं ।

 इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन लिंक- (https://docs.google.com/forms/d/1hj4CwdIp5vFy7SUSWoD5g9cJmfpTJNIY7bYkEfZebVk/viewform?edit_requested=true) के माध्यम से पंजीयन जा सकता है अथवा कार्यक्रम स्थल शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय, बालोदाबाज़ार में स्‍वयं उपस्थित होकर भी पंजीयन कराया जा सकता है । श्री तिवारी जी ने बताया कि युवाओं को प्रतियोगिता के माध्‍यम से पहले जिलास्तरीय फिर विजेता को राज्‍यस्‍तरीय और उसके बाद राष्‍ट्रीयस्तर पर अपनी प्रतिभा दिखने का मौका मिलेगा । विजेता युवाओं को पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया जाएगा ।