रायपुर – राजधानी शहर रायपुर के विभिन्न मुख्य मार्गो के मार्ग विभाजक के मध्य हरियाली बिखेरने एवं जनसहभागिता से नगर क्षेत्र को स्वच्छ, सुन्दर, हरित स्नार्ट सिटी का स्वरूप देने दिनांक 1 से 9 जुलाई 2023 तक सघन पौधरोपण अभियान छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की समाज हित में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता की लोक हितकारी मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन रायपुर , रायपुर नगर पालिक निगम प्रशासन, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, रायपुर जिला शिक्षा विभाग कार्यालय के सहयोग से एनजीओ, स्कूल के विद्यार्थीगणों की जन प्रतिनिधिगणों, शिक्षक – शिक्षिकाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता से चलाया जा रहा है. सघन पौधरोपण अभियान के अन्तर्गत चौथे दिन दिनांक 4 जुलाई 2023 मंगलवार को सुबह 10 बजे प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा,रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा, रायपुर पश्चिम विधायक एवं संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे, रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग के अध्यक्ष श्री सुरेश चन्नावार सहित सभी एमआईसी सदस्यों, पार्षदगणों, नगर निगम रायपुर के सम्बंधित क्षेत्र जोन क्रमांक 9 और 10 के वार्ड पार्षदगणों सहित सम्मिलित होंगे और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुण्डहर, प्रणवानन्द अकादमी फुण्डहर के विद्यार्थी छात्र- छात्राओं एवं एनजीओ ग्रीन आर्मी एवं अन्य एनजीओ के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर वीआईपी रोड में मार्ग में श्रीराम मन्दिर के सामने से लेकर फुण्डहर चौक के सामने तक मार्ग के दोनों ओर के मार्ग विभाजकों के मध्य के लगभग 2.5 किलोमीटर के क्षेत्र में सघन पौधरोपण के कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाकर नागरिकों को स्वच्छ पर्यावरण के प्रति जागरूकता का सकारात्मक सन्देश देंगे.