Rajasthan; राजस्थान विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सरकार ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी है. वहीं अब गहलोत सरकार निजी विद्यालयों में 12वीं कक्षा तक के छात्रों को भी फ्री शिक्षा मिलेगी.
मुख्यमंत्री आशोक गहलोत ने शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत अध्ययनरत छात्रों की फीस पुनर्भरण के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है. इस पर 46 करोड़ रुपए का व्यय होगा.
अभी आरटीई के माध्यम से कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए ही फ्री शिक्षा का प्रावधान है. सीएम गहलोत द्वारा पिछले बजट में राज्य सरकार के खर्चे पर छात्राओं के लिए कक्षा 9 से 12वीं तक निजी विद्यालयों में फ्री शिक्षा जारी रखने का प्रावधान किया था. इसी क्रम में अब छात्रों को भी कक्षा 1 से 12 तक आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में प्रवेश लेने पर फ्री शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी.
बजट में हुई थी घोषणा
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी. राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर अहम निर्णय लिए गए हैं. इनमें महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, मुख्यमंत्री फ्री यूनिफार्म योजना, मुख्यमंत्री बाल-गोपाल योजना सहित कई योजनाएं शामिल हैं.
विद्यार्थियों ने सीएम से लगाई गुहार
प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए विद्यार्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री आशोक गहलोत से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में शामिल विद्यार्थियों ने युवाओं और विद्यार्थियों के हित में लिए गए निर्णयों के लिए गहलोत को धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और राज्य सरकार युवाओं और विद्यार्थियों के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है. शिक्षा राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकताओं में है. अच्छी शिक्षा से ही समाज में गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधन विकसित होता है.
राज्य सरकार द्वारा अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत 30 हजार विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री तैयारी का प्रावधान किया गया है. दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए नेहरू यूथ ट्रांजिट हॉस्टल एंड फैसिलिटेशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. हर जिले में मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और आईटीआई का निर्माण किया जा रहा है. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की तर्ज पर महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज का निर्माण किया जा रहा है.