Home समाचार vande bharat express / भोपाल-दिल्ली रूट पर भी ‘वंदे भारत ट्रेन’ शुरू,...

vande bharat express / भोपाल-दिल्ली रूट पर भी ‘वंदे भारत ट्रेन’ शुरू, PM मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ;

33
0

भोपाल से दिल्ली तक का सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। देश में 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आज पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में उपस्थित रहे।

पीएम मोदी ने इस दौरान ट्रेन में सफर भी किया। बता दे इस ट्रेन के शुरू होने से भोपाल से दिल्ली सफर करने वाले यात्रियों को समय की बचत होगी और उनका आरामदायक सफर होगा। भोपाल से नई दिल्ली जाने वाली यह देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। रेलवे ने इसकी टाइमिंग और शेड्यूल पहले ही तय कर दिए है। यात्री आईआरसीटीसी (IRCTC) एप पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते है।

एमपी की पहली वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन का शुभारंभ,PM नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

1 अप्रैल को आयोजन रखने पर भी बोले PM मोदी

वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ करने के बाद पीएम मोदी ने इंदौर रामनवमी हादसे पर दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं इंदौर मंदिर हादसे पर अपना दुख व्यक्त करता हूं। इस हादसे में जो लोग असमय हमें छोड़ गए, उन्हें मैं श्रद्धांजलि देता हूं, जो श्रद्धालु जख्मी हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है, मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।। 1 अप्रैल को आयोजन रखने पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते कि मोदी तो अप्रैल फूल बनाएगा। यह ट्रेन एमपी में पर्यटन को विकसित करेगा। पर्यटन बढ़ेगा तो रोजगार भी बढ़ेगा। लोगों की आय बढ़ाने का माध्यम बनेगी ये ट्रेन। पहले की सरकारें तुष्टिकरण में ही इतनी व्यस्त रही कि देशवासियों के संतुष्टीकरण पर ध्यान ही नहीं गया।

पीएम मोदी ने कहा कि नौ सालों में कोशिश रही कि भारतीय रेल दुनिया का श्रेष्ठ रेल नेटवर्क बने। पहले ट्रेन हादसे आए दिन होते थे, लेकिन आज अति सुरक्षित हुआ है भारतीय रेलवे। सुरक्षा सिर्फ हादसों से नहीं है , बल्कि सफ़र के दौरान यदि कोई घटना होती है तो कम समय में सहायता पहुंचाई जा रही हैं। ट्रेने लेट चला करती थी, लेकिन अब समस्याएं दूर हो गई साफ़ सफाई बेहतर हो गई।

रेलवे आज लोगों के लिए सुविधा का पर्याय बन गया है। इस देश में अनेकों रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण किया जा रहा है। आज देश के 6030 जिलों पर वाई-फाई की सुविधा दी जा रही है देश के 900 से ज्यादा प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाने का काम पूरा हो चुका है हमारी वंदे भारत एक्सप्रेस तो पूरे देश में हमारी युवा पीढ़ी में सुपर हिट हो चुकी है।

विपक्ष पर लगाया छवि धूमिल करने का आरोप

भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लगातार 2014 से उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी छवि को धूमिल करने के लिए भांति-भांति के लोगों को सुपारी दे रखी है। उन्होंने कहा कि इन लोगों का साथ देने के लिए कुछ लोग देश के भीतर है तो कुछ लोग देश के बाहर बैठ कर अपना काम कर रहे हैं। यह लोग लगातार कोशिश करते रहते हैं कि मोदी की इमेज को धूमिल करो। लेकिन आज भारत के गरीब, मध्यमवर्गीय और आदिवासी, दलित पिछड़ा, हर वर्ग मोदी का सुरक्षा कवच बना हुआ है। पीएम ने कहा कि 2014 से उन्होंने मोदी की इमेज को धूमिल करने का संकल्प लिया है, लेकिन अब यह कहते हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी।

साढ़े सात घंटे में पहुंचेगी दिल्ली

बताया जा रहा है कि रानी कमलापति स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह साढ़े पांच बजे खुलेगी। यह करीब साढ़े सात घंटे में नई दिल्ली पहुंचेगी। बीच में यह दो जगहों पर झांसी और ग्वालियर में रुकेगी। वहीं, नई दिल्ली से यह दोपहर ढाई बजे खुलेगी।

130 किमी प्रति घंटे स्पीड

पूरी तरह भारत में निर्मित वंदे भारत एक्सप्रेस की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। हालांकि, ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे 130 किमी प्रति घंटे रखा गया है।

तीन अप्रैल से मिलेंगे टिकट

बताया जा रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पूरी तरह एयर कंडीशन है। इसकी बॉडी स्टेनलेस स्टील कार बॉडी से बनी है। ट्रेन में जीपीएस आधारित इंफोटेनमेंट, सीसीटीवी सर्विलांस, वाई-फाई और बायो वैक्यूम शौचालयों के साथ 16 कोच हैं। इस ट्रेन में टिकट की बुकिंग तीन अप्रैल से शुरू होगी। इसके किराये को लेकर रेलवे ने अभी कुछ नहीं बताया, लेकिन यह शताब्दी एक्सप्रेस से ज्यादा होने की संभावना है।

पूरी हुई पुरानी मांग

भोपाल के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि नई दिल्ली जाने के लिए सुबह के समय एक ट्रेन हो। वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत से यह मांग पूरी हो गई। इस ट्रेन के मिलने से भोपाल वासियों में खुशी का माहौल है। रेलवे यात्री भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।