क्या आपने आज का डूडल चेक किया? गूगल ने एक बहुत खास महिला की 77वीं जयंती पर आज (24 मार्च 2023) का डूडल बनाया है. ये अमेरिका की स्टंट वुमेन किटी ओ’नील हैं.
किटी ओ’नील किसी आम महिला की तरह नहीं थीं बल्कि इन्हें तो खतरों से खेलकर स्टंट करने का शौक था. किटी ओ’नील रेसिंग कार भी चला सकती थी, लेकिन हैरानी तो तब होती है जब इतिहास के पन्ने बताते हैं कि ये जांबाज महिला रॉकेट उड़ने में भू माहिर थी. आइए खबर में किटी ओ’नील से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं.
किटी ओ’नील का जन्म
गूगल के मुताबिक, किटी ओ’नील का जन्म आज यानी 24 मार्च के दिन 1946 में टेक्सास के कॉर्पस क्रिस्टी में हुआ था. यह जगह अमेरिका में है. उनकी मां अमेरिकी थीं, जबकि पिता आयरिश थे. ओ’नील बचपन से ही प्रतिभा से भरी हुई थीं. जब वह ट्रैक पर रेसिंग कार दौड़ाकर स्टंट करती थीं तो कोई उनकी तेज स्पीड के सामने बड़े – बड़े लोग टिक नहीं पाते थे. यही वजह है कि उन्हें ‘The Fastest Woman In The World के नाम से दुनिया भर में जाना जाता है.
किटी ओ’नील के कारनामे
आपको जानकारी हैरानी होगी कि किटी ओ’नील को सुनाई नहीं देता था और ऐसे में, स्टंट कर पाना उनके लिए बिल्कुल भी मुश्किल नहीं था. उन्होंने अपने बहरेपन को कमजोरी न समझकर अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों से बातचीत का तरीका ढूंढ लिया. धीरे-धीरे उन्हें वॉटर डाइविंग में इंटरेस्ट आया, लेकिन कलाई में चोट आने की वजह से उन्हें वॉटर डाइविंग से दूरी बनानी पड़ी. हालांकि आगे चलकर वह एक पेशेवर एथलीट बनीं. ओ’नील ने हेलीकॉप्टर से कूदने से लेकर ऊचाइयों से छलांग लगाने तक कई स्टंट किए हैं. ओ’नील हॉलीवुड की पहली स्टंट महिला भी बनी थी.
2018 में हुआ निधन
ओ’नील ने जमीन और पानी पर कुल मिलाकर 22 स्पीड रिकॉर्ड बनाए थे. दुःख की बात यह है कि 2 नवंबर, 2018 को 72 वर्ष की आयु में यूरेका, साउथ डकोटा में निमोनिया के चलते उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इसके बाद, साल 2019 में ओ’नील को ऑस्कर मेमोरियम पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
– गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए ASUS ला रहा एक तगड़ा स्मार्टफोन, मिलेगा एकदम पावरफुल प्रोसेसर