Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की चाल आज प्री-ओपनिंग में थोड़ी लड़खड़ाती दिखाई दी थी पर बाजार खुलते समय निफ्टी हरे निशान में लौट आया. सेंसेक्स की गिरावट भी कम हुई और ये 100 अंक गिरकर ही खुला है.
अमेरिकी बाजारों में सिलिकॉन वैली बैंक संकट को लेकर जो उथलपुथल मची है वो भारतीय शेयर बाजार पर बहुत ज्यादा नकारात्म असर फिलहाल तो नहीं डाल रही है,
कैसे खुला बाजार
बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स आज 101.36 अंक या 0.17 फीसदी की गिरावट के बाद 59,033.77 पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 9 अंक की मामूली बढ़त के बाद 17,421.90 पर खुलने में कामयाब रहा है.
सेंसेक्स और निफ्टी की तस्वीर
सेंसेक्स के 30 में से केवल 3 ही शेयर गिरावट के सात कारोबार कर रहे हैं और 27 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. वहीं निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में उछाल बना हुआ है और 3 शेयरों में कमजोरी देखी जा रही है.
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा आज 8 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी है. इनके अलावा बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, एचयूएल, एसबीआई, टीसीएस, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक के शेयरों में भी मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. आईटीसी, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे शेयर भी चढ़े हैं. गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, नेस्ले, एमएंडएम, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, एनटीपीसी, टाइटन के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
प्री-ओपन में बाजार की चाल
आज स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में निफ्टी और सेंसेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. बीएसई का सेंसेक्स 190.61 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 58944.52 पर दिखाई दे रहा था. एनएसई का निफ्टी 19.85 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 17393.05 पर बना हुआ था.