Home छत्तीसगढ़ पांच हजार रुपये से अधिक बकायेदारों की कटेगी बिजली, कंपनी को जिले...

पांच हजार रुपये से अधिक बकायेदारों की कटेगी बिजली, कंपनी को जिले से 11 करोड़ रुपये की करनी है वसूली

161
0

रायपुर। बिजली कंपनी की टीम बकाया बिल वसूलने के लिए लगातार सख्ती कर रही है। कंपनी बड़े बकायेदारों के बाद अब छोटे बकायेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी की है।

मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद कंपनी के अधिकारियों ने जोनवार बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटने का अभियान शुरू कर दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल पांच हजार रुपये या उससे अधिक बकाया होगा, उसका बिजली कनेक्शन काटा जाएगा। उपभोक्ता जब तक बकाया बिल जमा नहीं करेगा, कनेक्शन नहीं जोड़ा जाएगा। विभाग को जिले से 11 करोड़ से ज्यादा का बकाया वसूलना है।

रायपुर सर्किल-1 के उपभोक्ताओं से बिजली कंपनी के अधिकारियों ने 11 करोड़ 38 लाख 66 हजार से ज्यादा राशि वसूल ली है। इन उपभोक्ताओं की संख्या साढ़े छह हजार से ज्यादा है। सर्किल-1 के बाद सर्किल-2 और ग्रामीण इलाके में रिकवरी अभियान चलाने की बात कंपनी के अधिकारी कर रहे हैं।

बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि जिले के सर्किल-1 में आने वाले सभी जोन पर कार्रवाई की जा रही है। सबसे ज्यादा सेंट्रल जोन में बकाया है, इसलिए वहां के अधिकारियों को छोटे बकायेदारों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

बकायेदारों से बिजली बिल की रिकवरी करने जोनवार अभियान चलाया जा रहा है। जिन घरेलू उपभोक्ताओं का पांच हजार या उससे ज्यादा बिजली बिल बकाया है, उनका कनेक्शन काटकर वसूली की जा रही है।