रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में ग्रामीण कौशल विकास योजना का बुरा हाल है। हालात ऐसे हैं कि इस वित्तीय वर्ष में युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए 1,361 युवाओं को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन इनमें से अब तक 843 युवाओं को ही प्रशिक्षण दे पाना संभव हुआ है।
वहीं, इन एजेंसियों से प्रशिक्षण लेने के बाद रोजगार के आंकड़े और भी खराब हैं। क्योंकि जनवरी तक के आंकड़ों के अनुसार 843 में से अब तक सिर्फ 423 लोगों को ही नौकरी मिल पाई है।
युवाओं को आइटी, हार्डवेयर, लाजिस्टिक सहित अन्य कई विषयों में प्रशिक्षण दिया गया है, लेकिन नौकरी नहीं मिल पाई है। वहीं, 222 से ज्यादा युवा अब भी ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत विभिन्ना एजेंसियों से प्रशिक्षण ले रहे हैं। इनमें कई ऐसी एजेंसियां हैं, जिनके द्वारा प्रशिक्षित एक भी युवा को नौकरी नहीं मिल पाई है। ऐसे में इस योजना का कोई खास लाभ युवाओं को मिलता दिखाई नहीं दिखाई दे रहा है।
दो एजेंसियों को 150 का लक्ष्य, नौकरी एक को भी नहीं
दिशा समिति में पेश की गई रिपोर्ट बताती है कि जिन 12 एजेंसियों ने इसके तहत काम किया है, उनमें से दो एजेंसियों को 150 लोगों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य दिया गया था। इनमें से एक भी युवा को नौकरी नहीं मिल पाई है।
तीन से छह माह की दी जाती है ट्रेनिंग
योजना के तहत युवाओं को तीन से छह माह की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके लिए राज्य कार्यालय से ही दिशा-निर्देश दिए जाते हैं। क्षेत्र का आवंटन भी उन्हीं के द्वारा किया जाता है। एक युवा को प्रशिक्षण देने में 25 से 30 हजार रुपये का अनुमानित खर्च आता है।
राज्य की ओर से ही एजेंसियों को अलाटमेंट किया जाता है, उसी आधार पर एजेंसियां सभी जिलों में जाकर ट्रेनिंग देती हैं। रोजगार के आंकड़े बढ़ाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। साथ ही प्लेसमेंट कैंप का भी आयोजन निरंतर किया जाता है।
आकाश छिकारा, सीईओ, जिला पंचायत, रायपुर
जिले में अनुबंधित एजेंसीवार तय लक्ष्य और रोजगार प्राप्त युवाओं की संख्या
एजेंसी-प्रशिक्षण विषय- प्रशिक्षण का लक्ष्य-रोजगार प्राप्त
महानदी एजुकेशन सोसाइटी-आटोमेटिव कंस्ट्रक्शन-300-186
रिजनल एजुकेशन डेवलपमेंट-ब्यूटी एंड वेलनेस-75-21
सेफ एजुकेशन-लाजिस्टिक एवं सप्लाई चेन-100-77
गीतांजलि एजुकेशन सोसाइटी-कंस्ट्रक्शन, सोलव पीवी-90-25
कम्बाइंड एकेडमी आफ एजुकेशन-माइनिंग एवं रिटेल-60-5
सत्यम स्किल-कंस्ट्रक्शन, आइटी-50-0
आनंद बुक इंटरनेशनल-एपेरियल, इलेक्ट्रिकल-150-12
फ्यूचर शेप सोसल एजुकेशन सोसाइटी-आटोमेटिव एंड रिटेल-100-32
सन स्किल्स ट्रेनिंग एवं रिसर्च-एनेरल, इलेक्ट्रानिक एवं हार्डवेयर-96-3
स्मार्ट स्किल्स-लाजिस्टिक, इलेक्ट्रानिक एवं हार्डवेयर-100-57
वायर्डो ट्रेडेक्स-कंस्ट्रक्शनल, रिटेल-100-0
डाटा प्रो कम्प्यूटर्स-लाजिस्टिक, आइटी-140-5
कुल-1,361-423