Home समाचार आ गई कोरोना की चौथी लहर, 7 दिनों के लिए लॉकडाउन का...

आ गई कोरोना की चौथी लहर, 7 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान, बैठक में पीएम मोदी ने लिया अंतिम फैसला? जानें वायरल मैसेज की हकीकत

60
0

Modi Govt imposed Lockdown again दुनिया के कई देशों में कोरोना का कहर एक बार फिर देखने को मिल रहा है। चीन समेत कई देशों में कोरोना के बढ़ोतरी देखी जा रही है।

पड़ोसी देश में मिल रहे कोरोना मरीजों की संख्या ने भारत सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। सरकार ने सभी राज्यों को एतिहाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ ही सोशल मीडिया पर कोरोना और लॉकडाउन से संबंधित खबरें या फर्जी दावे वायरल होने शुरू हो गई है।

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही मैसेज जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना की चौथी लहर के डर के बीच भारत सरकार ने 7 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। यूट्यूब चैनल (सीई न्यूज) के एक फर्जी स्क्रीनशॉट में कहा गया है कि भारत में लॉकडाउन लागू होगा और प्रतिबंध एक सप्ताह तक रहेंगे। इसके अलावा, इसमें यह भी कहा गया है कि यह निर्णय पीएम मोदी ने एक आपात बैठक में लिया था। इस वायरल मैसेज की जब प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने पड़ताल की तो इसे फर्जी करार दिया गया।

पीआई ने फैक्ट चेकर करने पर ट्वीटर पर लिखा है कि CE News नामक एक #YouTube चैनल के वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि आज रात 12 बजे से 7 दिन तक भारत बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस वीडियो में किया गया दावा फ़र्ज़ी है। भारत सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है।

बता दें कि इंटरनेट पर गलत सूचनाओं और फर्जी खबरों पर अंकुश लगाने के लिए प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने दिसंबर 2019 में अपनी फैक्ट चेक यूनिट शुरू की है। इसका उद्देश्य सरकार की नीतियों और योजनाओं से संबंधित गलत सूचनाओं की पहचान करना है जो विभिन्न सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही हैं।