Home समाचार BYJU’s के सीईओ को एनसीपीसीआर ने जारी किया नोटिस, लगे हैं गंभीर...

BYJU’s के सीईओ को एनसीपीसीआर ने जारी किया नोटिस, लगे हैं गंभीर आरोप

28
0

एडटेक कंपनी बायजू के सीईओ बायजू रवींद्रन के लिए मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रही हैं. छंटनी के विवाद में राज्य सरकारों का गुस्सा झेलने के बाद अब उन्हें राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की तरफ से नोटिस मिला है.

आयोग ने ये नोटिस इन रिपोर्ट के आधार पर भेजा है जिसमें बायजू पर आरोप है कि वो बच्चों को गलत तरीके से कोर्स बेच रही है और महंगे होने लेकिन उम्मीद के मुताबिक कोर्स के न निकलने से बच्चों का मानसिक रूप से शोषण हो रहा है. साथ ही कंपनी पर मांगे जाने पर रिफंड न करने का भी आरोप लग रहा है. सीईओ को इस मामले में 23 सितंबर तक अपना जवाब देना है.

क्या है मामला

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनसे लगता है कि कंपनी बच्चों और उनके अभिभावकों को गलत तरीके से कोर्स बेच रही है. वहीं इन महंगे कर्ज को लेने के लिए अभिभावकों को कर्ज आधारित एग्रीमेंट भी करवा रही है. यही नहीं जब अभिभावक इस बारे में कंपनी से शिकायत कर रहे हैं तो कंपनी उनके सवालों पर कोई जवाब नहीं दे रही है. और न ही पैसा वापस मांगे जाने पर रिफंड कर रही है. ऐसे कई मामले सोशल मीडिया पर भी आए हैं जहां लोगों ने शिकायत की है कि कोर्स उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं थे और न ही अब पैसा रिफंड किया जा रहा है. इसी सब को देखते हुए आयोग ने बायजू के सीईओ को सभी कोर्स की डिटेल, कोर्स स्ट्रक्चर, फीस, रिफंड पॉलिसी से जुड़े दस्तावेजों के साथ पेश होने को कहा है. वहीं एनसीपीसीआर ने चेतावनी दी है कि अगर रवींद्रन पेश नहीं होते हैं तो उन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कई विवादों में घिरी बायजू

कुछ समय पहले लोकसभा सदस्य कार्ति चिदंबरम ने शिक्षा क्षेत्र की इस स्टार्टअप की वित्तीय स्थिति के बारे में चिंता जताई थी जिसके बाद आईसीएआई ने बायजू द्वारा किए गए वित्तीय खुलासे की पड़ताल की थी. आईसीएआई ने कहा कि बायजू से जुड़े कुछ मुद्दे हैं, जिन पर विचार करने की जरूरत है. वहीं अक्टूबर और नवंबर के महीने में कंपनी छंटनी को लेकर विवादों में घिर गई थी. दबाव बढ़ने पर कंपनी ने केरल से 140 कर्मचारियों को अन्य स्थान पर भेजने का निर्णय वापस ले लिया था.