Home समाचार नीतीश ने शराबबंदी पर कांग्रेस को घेरा, कहा- मेरे खिलाफ बहुत बोलते...

नीतीश ने शराबबंदी पर कांग्रेस को घेरा, कहा- मेरे खिलाफ बहुत बोलते हैं कुछ लोग

31
0

जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी पर कुछ लोग मेरे खिलाफ बहुत बोलते हैं। बापू की इच्छा के अनुसार राज्य में शराब बंदी की गई है ।

इससे न जाने कितने परिवारों की स्थिति सुधरी है । बिहार में किसी पार्टी ने शराबबंदी का विरोध नहीं किया था। सभी ने एकजुट इसका समर्थन किया था । कांग्रेस नेता अजीत शर्मा का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तो सदस्यता रसीद पर ही लिखा है- शराब नहीं पीना है । उन्होंने पार्टी नेताओं को निर्देश दिया कि सभी लोग आम लोगों से मिले-जुलें, उनसे ठीक से बात करें। कुढ़नी की हार पर कहा कि एक जगह चुनाव हारने से सब कुछ खत्म नहीं होता है।

सभी साथियों का सहयोग चाहिए : ललन

बैठक को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने अपने ऊपर विश्वास व्यक्त करने के लिए सबों को धन्यवाद दिया। कहा कि हमारे नेता ने जिस विश्वास के साथ मुझे यह जिम्मेवारी सौंपी है, उसके लिए उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं । उन्होंने कहा कि आप सभी साथियों का सहयोग मुझे अपनी जिम्मेवारी पूरी करने में चाहिए। आप सबके सक्रिय सहयोग और समर्थन से ही हम अपने उद्देश्य में सफल हो पाएंगे। हम जिस घर में जाएंगे वहां हमें समर्थन अवश्य मिलेगा, आवश्यकता है हमें एक-एक के घर तक पहुंचने और वहां नीतीश जी का संदेश पहुंचाने की। हम सभी को मिलकर पार्टी को मजबूत करना है। बिहार के साथियों ने लक्ष्य से अधिक सदस्य बनाने का काम किया। सात प्रदेशों में सदस्यता अभियान पूर्ण कर चुनाव करा लिया गया है। जिस राज्य में सदस्यता अभियान नहीं चला है, वहां इसे चलाकर चुनाव करवाया जाएगा।

नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करना हम सबका सौभाग्य : उमेश

प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि युगपुरुष नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करना हम सबके लिए बड़े सौभाग्य की बात है। हमारी पार्टी न्याय के साथ समावेशी विकास के साथ आगे बढ़ रही है। हमारी पार्टी समाजवादी संस्कृति को जीवित रखने वाली पार्टी है। हम जदयू के साथी महापुरुषों का सिर्फ नाम नहीं लेते, बल्कि हम उनके बताए मार्ग पर चलने का काम करते हैं। उनके विचारों को जमीन पर उतारने का काम हमारी पार्टी और हमारे नेता करते हैं। हमारे नेता का जो चेहरा है, उसका मुकाबला देश में कोई नहीं कर सकता। बैठक में विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्ष, सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।